- आठ फरवरी की आधी रात को दारोगा ने खुद को मारी थी गोली
- 15 दिसम्बर को दसवीं की छात्रा ने भी गोली मारकर की थी आत्महत्या
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर में पौने दो महीने के अंतराल में ऐसी दो आत्महत्या की घटनाएं हुई। जिन्होंने शहर के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। एक घटना में दारोगा ने सरकारी आवास में आधी रात के दौरान अवैध पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर ली। वहीं कुछ महीने पहले दसवीं की छात्रा ने भी कुछ ऐसी ही अंदाज में आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया। कमरे में बंद करके पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि दो आत्महत्या की इन घटनाओं में पुलिस अवैध पिस्टल के नाम पर जांच को ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी कर रही है। दोनों घटनाओं में आखिर पिस्टल कहां से आई। इस बात का जवाब थानेदारों से लेकर सीओ के पास भी नहीं है।
सिविल लाइन क्षेत्र पुलिस लाइन एसआई क्वार्टर में रहने वाले सरदार इन्द्रजीत सिंह दारोगा ने बुधवार की आधी रात के बाद करीब डेढ़ बजे एक कमरे में अवैध 32 बोर पिस्टल से कनपटी से सटाकर गोली मार आत्महत्या कर ली। जबकि पत्नी नीना और बेटा अर्शदीप व बेटी खुशी एक अलग कमरे में मौजूद थे। पुलिस का यह कहना कि डिप्रेशन में दारोगा द्वारा यह कदम उठाया गया।
आखिर कौनसी सी वह वजह रही कि इन्द्रजीत को गोली मारकर आत्महत्या करना पड़ा। इस सवाल से पुलिस भी पल्ला झाड़ रही है कि उन्हें परिवार की ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है। जो यह साबित करती है कि इन्द्रजीत ने इस वजह से आत्महत्या की थी। वहीं अवैध पिस्टल से गोली मारी गई। आखिर पुलिस उस पिस्टल के बारे में गहनता से क्यों जांच नहीं कर रही कि वह पिस्टल दारोगा के हाथों तक कैसे पहुुंची। इसी तरह की आत्महत्या की घटना से मिलती जुलती एक घटना 15 दिसम्बर को मेडिकल क्षेत्र के जाग्रति विहार सेक्टर-चार में हुई।
जिसमें दसवीं की छात्रा का शव कमरे में खून में लथपथ हालत में मिला था। छात्रा ने अवैध पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या करने की बात सामने आई थी। शहर में दो आत्महत्या की घटना एक ही तरीके से हुई। दोनों घटनाओं में अवैध पिस्टल से आत्महत्या की गई। आखिर दोनों पिस्टल कहां से आई। मेडिकल थाना पुलिस और सिविल लाइन थाना पुलिस पिस्टलों के कनेक्शन को छिपाने में जुटी हैं।