Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर पुलिस एक्शन में

  • 50 से ज्यादा गाड़ियों के चालान, दिनभर आते रहे सिफारिशी फोन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बेगमपुल चौराहे पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान पचास से ज्यादा गाड़ियों के चालान किए गए। इस दौरान गाड़ियां छुड़वाने के लिए कई बडेÞ नेताओं जिनमें कुछ माननीय भी बताए जा रहे हैं, के फोन कॉल्स आते रहे। सूबे के सीएम के आदेशों के बाद पुलिस कायदे कानून न मानने वाले गाड़ी चालकों के खिलाफ एक्शन में है। शनिवार को पुलिस ने ऐसी गाड़ियों की चेकिंग की जिन पर हूटर लगे थे। शीशों पर काली फिल्म चढ़ाई गई थी। इसके अलावा ऐसी गाड़ियों को भी रोका गया जिन पर किसी वीआईपी का नाम शीशे पर लिखकर रौब गालिब करने का प्रयास किया जा रहा था।

दरअसल, दो दिन पहले यानि बीते गुरुवार को सूबे के सीएम ने प्रदेश भर के डीएम व एसएसपी को पत्र भेजकर कायदे कानून न मानने वाले लग्जरी गाड़ियों में चलने वालों के खिलाफ संगठित होकर अभियान के आदेश दिए थे। साथ ही उन्होंने तमाम जन प्रतिनिधियों को भी वीआईपी कल्चर त्यागने की नसीहत दी थी। सीएम योगी के आदेशों के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर यहां शनिवारको एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाया गया।

इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस के अलावा नगर निगम व आरटीओ कार्यालय के भी अफसर शामिल रहे। इस दौरान बेगमपुल चौराहे से गुजरने वाली गाड़ियों को रोककर उनकी चेकिंग की गयी। जिन गाड़ियों पर रौब गालिब करने के लिए हूटर लगाए गए थे ऐसे चालकों की एसपी ट्रैफिक ने जमकर खबर ली। एक अन्य लग्जरी गाड़ी को जब रोका गया तो चालक ने बताया कि विधायक की गाड़ी है। इसके बाद चालक को नीचे उताकर उसको जमकर हड़काया गया।

साथ ही सीएम के आदेशों का भी पाठ पढ़ा दिया गया। अभियान के दौरान जिन गाड़ियों पर काली फिल्म चढ़ाई गयी थी उसे हटावा गया। हूटर न लगाने की हिदायत दी गयी। एसपी टैÑफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि अनेक गाड़ियों की बेगमपुल पर चेकिंग की थी। यह रूटीन वर्क था। उन्होंने जानकारी दी कि ई-रिक्शों के स्टैंड के लिए भी जमीन चिन्हित की जाएगी।

बेगमपुल से हटवाए अवैध कब्जे

शनिवार की शाम को एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार व एआरटीओ प्रवर्तन की टीम ने बेगमपुल के आसपास जिन दुकानदारों ने सड़क पर सामान रखकर कब्जे किए हुए थे। उनका सामान सड़क से हटावाया। ऐसे दुकानदारों को जमकर हड़काया भी गया। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाया जाएगा।

नो एट्री जोन में पहुंचा तो जमकर ली खबर

बेगमपुल के नो एंट्री जोन में पहुंचने पर एक आटो चालक की ट्रैफिक पुलिस के सिपाही जमकर खबर ली। उसको सबक सिखाकर फिर वहां भगाया। बेगमपुल चौराहे को जाम मुक्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस जानलेवा गर्मी की परवाह न करते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है, लेकिन शनिवार की शाम को एक आटो चालक नो एंट्री जोन में जा पहुंचा। उसको टैÑफिक के सिपाही ने पकड़ लिया और सबक सिखा कर भगा दिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Athiya Shetty: बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं अथिया शेट्टी, पिता सुनील शेट्टी का बयान आया सामने

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी व्रत कल, जानिए महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img