Saturday, April 5, 2025
- Advertisement -

10 एसआई, 65 सिपाही डकैती की घटना में पुलिस कुछ नहीं कर रही

  • मंगलवार भोर होते ही आठ बदमाशों ने घटना को दिया था अंजाम
  • डकैती की घटना को पांच दिन बीते नतीजा सिफर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गंगानगर थाना क्षेत्र अमन विहार में सपा नेता के घर हुई डकैती की घटना में पुलिसिया तंत्र विफल साबित होता दिखाई देता है। पांच दिन बाद भी क्राइम ब्रांच से लेकर एसएसपी का सर्विलांस यूनिट भी कोई क्लू न मिलने पर हांफता नजर आ रहा है। थाने में हालांकि घटनास्थल के आसपास स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फु टेज पुलिस ने अपने कब्जे में ली है।

सपा नेता के घर नकाबपोश आठ बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें बदमाश सपा नेता को बंधक बनाकर साढ़े नौ लाख कैश और पांच लाख के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। मंगलवार की सुबह हुई घटना को पांच दिन बीत गए, लेकिन क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम सहित गंगानगर थाने के 10 एसआई व 65 सिपाही होने के बावजूद डकैती की घटना में कोई क्लू तलाश नहीं कर पाये।

पुलिस के पास तमाम तेज तर्रार इंस्पेक्टर से लेकर मुखबिर तंत्र होने के बाद भी पुलिस डकैती की घटना में खाली हाथ दिखाई दे रही है। आईजी प्रवीण कुमार और एडीजी राजीव सभरवाल से लेकर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने डकैती की घटना में मौका मुआयना कर अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक बदमाशों का सुराग तो दूर पुलिस यह भी नहीं समझ पा रही है कि बदमाशों ने घर में कैसे एंट्री की।

17a

सपा नेता श्रवण चौधरी का यह बताना कि जब मैं पांच बजकर 22 मिनट पर नीचे दूध निकालने पहुंचा तो पहले से मौजूद बदमाशों ने उसे दबोच लिया और उसका मुंह भींच लिया था। बदमाश अंदर दाखिल कैसे हुए, इस बात पर श्रवण कुमार का यह बताना कि शायद सोमवार रात आठ बजे से लेकर नौ बजे के आसपास कोई व्यक्ति अंदर आकर छुप गया हो। अगर ऐसा है तो संभवत: यही कयास लगाये जा रहे हैं। कि कोई उनका ही परिचित अंदर आया और छिपकर बैठ गया।

उसने सुबह बदमाशों का इंतजार किया और पिछले गेट का दरवाजा खोलकर उन्हें अंदर दाखिल कराकर घटना को अंजाम दिया। क्राइम ब्रांच सहित पांच टीम डकैती की घटना के खुलासे के लिए लगी है। लेकिन बावजूद इसके पुलिस को उस स्विफ्ट कार के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी हासिल नही हुई है। आसपास के लोगों का यह बताना कि बदमाश बिजलीघर के पास खड़ी कार से फरार हुए थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Betel Leaves Remedies: पान के पत्ते के करें ये खास उपाय, जीवन में आ रही रूकावटें होंगी दूर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Kunal Kamra: कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा तीसरा समन, एक बार फिर नही हुए हाजिर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img