- महिला की हालत बिगड़ने पर चंडीगढ़ में कराया गया था भर्ती
जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: नगर के बावली चुंगी स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में घोर लापरवाही देखने को मिली। जिसमें चिकित्सकों ने एक महिला का उल्टा-सीधा आपरेशन कर दिया। जिससे महिला की हालत बिगड़ गई।
महिला को चंडीगढ़ के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पर गलत आपरेशन का खुलासा हुआ। जांच के बाद सीएमओ के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने हॉस्पिटल पर ताला जड़ दिया और हॉस्पिटल के चिकित्सकों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी गई है।
सिलाना निवासी अरुण ने एडीएम व सीएमओ को शिकायत की थी कि उसकी गर्भवती पत्नी डोली का बड़ौत के बावली चुंगी स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में दो बार आपरेशन किया गया था, जिससे उनकी पत्नी की हालत बिगड़ गई थी। हालत बिगड़ने पर अपने अपनी पत्नी को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां पर आराम नहीं मिला, तो चंडीगढ़ के पीजीआइ में भर्ती कराया।
जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने बताया कि महिला का आपरेशन गलत किया गया। जिसकी वजह से ही हालत बिगड़ी। गलत आपरेशन की शिकायत पर सीएमओ ने मामले की जांच एसीएमओ डा. दीपा सिंह के नेतृत्व में टीम गठित टीम की। टीम ने गंभीरता के साथ शिकायत की जांच की।
जांच में पता चला कि महिला डोली को गत जून माह में बड़ौत के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। आपरेशन के बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था। चिकित्सकों ने महिला का गलत आपरेशन कर दिया था। सीएमओ डा. आरके टंडन ने बताया कि मेट्रो अस्पताल चलाने के लिए मानक पूरे नहीं किए हैं। इसलिए अस्पताल पर ताला लगाया गया। मामले की जांच की जा रही है। पंजीकरण भी रद किया जा सकता है।