Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकालोनी में गुंडागर्दी करने वालों पर पुलिस खामोश

कालोनी में गुंडागर्दी करने वालों पर पुलिस खामोश

- Advertisement -
  • कार्रवाई तो दूर मामले की ठीक से जांच पड़ताल भी नहीं कर पुलिस

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बागपत रोड स्थित एक कालोनी में शनिवार की शाम को हथियारबंद युवकों के द्वारा सरेआम की गई गुंडागर्दी को लेकर पुलिस की खामोशी से हर कोई हैरत में है। कालोनी वालों का कहना है कि मौके पर आई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तक देखने की जरूरत नहीं समझी और आरोपियों से सेटिंग करके मामले को रफा दफा कर दिया।

पुलिस ने उस छात्रा को भी ढूंढने की कोशिश नहीं की जिसकी चीख और मदद की गुहार सुनकर लोग एकत्र हुए थे। कालोनी में तमाम जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। काले रंग की बुलेरो पर सवार होकर आए हथियारबंद युवकों ने सरेआम बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करके हथियार निकाले और दो छात्रों को पीटा और जबरन गाड़ी में डालकर ले भी गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कालोनी में मौजूद छात्रा को बुलाने की जरूरत भी नहीं समझी और औपचारिकता निभा कर चली गई जबकि कालोनी के लोगों का पुलिस से कहना था कि गुंडागर्दी करने वाले युवक कैमरे में कैद हो चुके हैं और उनकी फुटेज निकलवा लो, लेकिन पुलिस ने इन लोगों की बातें अनसुनी करके दोनों पक्षों को लेकर सुभारती चौकी आ गई और

घटनाक्रम की गंभीरता को समझे बिना पूरे मामले को पचा ले गई और सेटिंग करके दोनों पक्षों को क्लीन चिट देकर छोड़ दिया। सवाल यह उठ रहा है कि पुलिस ने युवकों के पास मौजूद हथियारों को कब्जे में क्यों नहीं लिया। हैरानी की बात यह है कि जानी थाना पुलिस ने कार्रवाई करना तक जरूरी नहीं समझा और न ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देना जरूरी समझा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments