Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutरेणुका आशियाना कंपनी के डायरेक्टरों से भी पुलिस करेगी पूछताछ

रेणुका आशियाना कंपनी के डायरेक्टरों से भी पुलिस करेगी पूछताछ

- Advertisement -
  • गांधी आश्रम की जमीन गलत दस्तावेज तैयार कर लीज पर देने का है मामला

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गांधी आश्रम गढ़ रोड की कीमती जमीन की लीज के मामले में रेणुका आशियाना प्राइवेट लि. कंपनी के डायरेक्टरों पर भी पुलिस शिकंजा कसा जाएगा। क्योंकि कंपनी का नाम लखनऊ के हजरत गंज थाने में दर्ज कराई गयी एफआईआर में उल्लेख किया गया हैं।

एफआईआर में भी कहा गया है कि रेणुका आशियाना कंपनी ने ही जमीन सब कुछ जानते हुए लीज पर ली। इसके कूटरचित दस्तावेज तैयार कराये गए। पुलिस विवेचना के दौरान रेणुका आशियाना कंपनी के डायरेक्टरों के नाम भी सामने ला सकती हैं। जिस तरह से एफआईआर में इनके नाम दिये गए हैं, जिसके चलते एफआईआर की विवेचना के दौरान छानबीन की जाएगी।

इसके बाद ही कई ऐसे नाम सामने आयेंगे, जिनको सुनकर आप चौक सकते हैं। शहर के कई बड़े ऐसे नाम हैं, जो पर्दे के पीछे रहकर गांधी आश्रम की कीमती जमीन को गलत ढंग से लीज कराकर कब्जा करना चाहते थे। शुक्र है कि खादी ग्रामोद्योग लखनऊ ने इसका संज्ञान ले लिया, जिसके बाद दर्जन भर लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। एफआईआर में पृथ्वी सिंह रावत भी नामजद आरोपी हैं।

वह गांधी आश्रम समिति गढ़ रोड मेरठ में मंत्री/सचिव के पद पर तैनात है। तमाम गतिविधियों को रावत ही संचालित कर रहे थे। किसी तरह का खौफ भी रावत को नहीं था। अब इसकी विवेचना में कई बड़े लोगों पर शिकंजा कसा जा सकता हैं। रेणुका आशियाना कंपनी के डायरेक्टर पंकज गुप्ता, निर्मल गुप्ता और रेणु गुप्ता शामिल हैं। इन तीनों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। क्योंकि एफआईआर में इनकी कंपनी का भी उल्लेख किया गया है।

बता दें, कुछ समय से गढ़ रोड स्थित गांधी आश्रम की जमीन को हड़पने की तैयारी चल रही थी। कभी इसके गलत दस्तावेज तैयार किये जा रहे थे। प्रशासनिक स्तर पर भी दस्तावेजों की जांच पड़ताल चल रही हैं। प्रशासन की रिपोर्ट तो अभी आई नहीं, लेकिन लखनऊ स्तर से इसमें एफआईआर दर्ज करा दी गई हैं। इस कार्रवाई से गुरुवार को गांधी आश्रम में हड़कंप मचा रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments