- कोल्हू पर प्रयोग हो रही थी भारी मात्रा में पॉलीथिन, 25-25 हजार का जुर्माना
जनवाणी संवाददाता |
मवाना: प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जहां एक तरफ पराली जलाए जाने को लेकर सख्ती बरती जा रही है तो दूसरी ओर कोल्हू संचालक प्रदूषण विभाग की लापरवाही के चलते खुलेआम पॉलीथिन प्रतिबंध के बाद कोल्हुओं पर पन्नी जलाकर वातावरण को दूषित कर रहे हैं।
ग्रामीणो की शिकायत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने पुलिस टीम को लेकर गांव क्षेत्र में छापेमारी की और तीन कोल्हुओं को सील कर दिया। इस दौरान टीम ने कोल्हू संचालकों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। एनजीटी की खुलकर उड़ाई जा रही कोल्हू संचालकों द्वारा धज्जियां की ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिलने ओर खुलेआम फैक्ट्री से लाई जा रही कटी-फटी पन्नियों को कोल्हू में इस्तेमाल की जा रही पन्नी को देखते हुए प्रदूषण विभाग के अधिकारी पुलिस टीम को लेकर कोल्हू पर पहुंचे और प्रदूषण विभाग के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां को देखते हुए कार्रवाई की।
विभागीय अधिकारियों ने तीन कोल्हू पर काफी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन के बाद कोल्हुओं पर जलाई जा रही पन्नी को जब्त कर तीन कोल्हुओं पर सील लगा दी। इस दौरान टीम ने सील किये गये कोल्हू संचालकों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना कर दिया है। इसको लेकर अन्य कोल्हुओं संचालकों में हड़कंप मच गया।