नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। इस वर्ष मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है और यह तेजी से मध्य भारत सहित देश के अन्य हिस्सों की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में आज बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिन में तेज हवाएं चल सकती हैं और कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है। हीटवेव से जूझ रहे उत्तर भारत के लिए यह मौसम बदलाव राहत लेकर आया है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में भी तेज हवाएं और हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई हैं।
यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन दोनों शहरों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। 1 जून तक इन राज्यों में बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई को भी यूपी के लगभग 50 जिलों में बारिश हो सकती है। 31 मई और 1 जून को बादल छाए रहेंगे। कई जगहों पर 45 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की वजह से तापमान में कमी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। गुजरात, मराठवाड़ा और गोवा में भी मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने केरल में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।