- एनसीआरटी प्रशासन ने घटना की जांच के दिए आदेश
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर स्थित एलएनटी कंपनी के यार्ड में गैलेंट्री गिरने के दौरान हादसे में मारे गए इलेक्ट्रीशियन सुबोध का शव लेकर उसके परिजन सोमवार गांव लेकर चले गए। उन्होंने किसी प्रकार की कार्रवाई कराने से साफ इंकार कर दिया। माना जा रहा है कि एलएनटी कंपनी के अफसरों ने मृतक के परिजनों को इसके लिए राजी कर लिए।
उन्हें मुआवजा के लिए राजी कर लिया गया। इलेक्ट्रीशियन सुबोध कुमार निवासी बिहार जिला रोहताश गांव समहोता की गैलेंट्री गिरने के दौरान हुए हादसे में मौत हो गई थी, जबकि अन्य चार मजदूर सहारनपुर निवासी सुऐब और जुबैर, बुलंदशहर निवासी सुनील और गाजियाबाद निवासी मोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें आनन-फानन प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। साइट पर मौजूद कंपनी के अफसर घंटों इस दुखद हादसे पर कुंडली मारे बैठे रहे।
सुबोध की मौत की सूचना पुलिस ने ही उसके परिजनों को दी थी। सोमवार सुबह परिजन यहां पहुंचे। काफी देर तक कंपनी के अधिकारियों के साथ रहे और बाद में किसी प्रकार की कार्रवाई ना करने की बात कहकर शव को लेकर लौट गए। एनसीआरटीसी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गयी है।
सबक को तैयार नहीं कंपनी
वाया गाजियाबाद, मेरठ, दिल्ली रैपिड रेल, नमो ट्रेन के प्रोजेक्ट पर काम के दौरान अब तक कई हादसे हो चुके हैं। इन हादसों से एक बात तो साफ है कि साइट पर काम करने वाली कंपनी के अफसर पुराने हादसों को सबक सीखने को तैयार नहीं हैं।
रैपिड के हादसे
- 17 दिसंबर दिल्ली रोड शताब्दी नगर स्थित एनएलटी कंपनी के यार्ड में इलेक्ट्रीशियन सुबोध निवासी समोता रोहताश बिहार की गैलेंट्री के गिर जाने से मौत हो गयी। चार मजदूर घायल हो गए।
- 6 जून 2024 दिल्ली रोड पर शताब्दीनगर आरआरटीएस स्टेशन के फाउंडेशन का गार्डर गिरने से दबकर स्कूटी सवार अमरोहा निवासी सेल्समैन ऋतिक की मौत। ऋतिक शास्त्री नगर में किराये के मकान में रह रहा था।
- 16 जुलाई 2024 को देर रात अचानक शॉप्रिक्स के सामने निर्माणाधीन पिलर ढह गया था। मलबे में आठ मजदूर दब गए थे। रैपिडएक्स प्रशासन की ओर से जांच की बात कही गई, लेकिन क्या हुआ, नहीं पता।
- 3 मई 2024 को जैक हटने से तेज धमाके के साथ डौरली स्टेशन पर लोहे के गर्डर के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए।
- 9 अप्रैल 2024 को डौरली स्टेशन पर पिलर के ऊपर रखी मशीन अचानक झुक गई, जिस कारण कई कर्मचारी बाल-बाल बचे।
- 28 फरवरी 2024 को बीयर कैप मशीन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कई लोग इसकी चपेट में आने से बचे।
- 29 अक्टूबर 2023 को निर्माणाधीन पिलर का हिस्सा पल्लवपुरम थाने में तैनात सिपाही अमित शर्मा की कार पर गिर गया था।
लापता युवक का मिला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सरूरपुर: बीते 10 नवंबर से गायब चल रहे युवक का सोमवार को सरूरपुर के सरधना-बिनौली मार्ग पर हर्रा मोड़ के निकट सड़क किनारे एक युवक का सड़ा-गला शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मृतक की शिनाख्त बागपत के गांव बिनौली निवासी युवक के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि सोमवार सुबह सरधना-बिनौली मार्ग पर सड़क किनारे युवक का सड़ा-गला शव मिलने की सूचना मिली। युवक की पहचान बागपत के थाना बिनौली निवासी सोनू 20 वर्ष पुत्र ओमपाल कश्यप के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिवार वालों ने बताया कि सोनू हर्रा के एक मंडप में वेटर का काम करता था। बीते 10 नवंबर को काम पर घर से आया था, लेकिन देर रात तक भी घर नहीं पहुंचने पर उसको आसपास तलाश किया गया। बावजूद उसका कहीं पता नहीं चल सका। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सिसौली में मिला अज्ञात शव, शिनाख्त नहीं
मुंडाली: सिसौली के जंगल में गन्ने के खेत में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार को सिसौली के जंगल में रामी उर्फ रामभरोसे के गन्ने के खेत में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु पीपीएस सौम्या अस्थाना मयफोर्स मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नही मिली जिसके बाद शव को मोर्चरी भिजवाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अंडरवियर पहने था। उसकी उम्र लगभग 40-45 वर्ष है।
गृह क्लेश में युवक ने लगाई फांसी
मेरठ: टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरम फाटक के पास मलियाना में सोमवार गृह क्लेश के चलते युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए मोर्चरी भिजवा दिया। युवक के दो बच्चे 12 वर्षीय बेटा और 10 वर्षीय बेटी है। दंपति में विवाद के चलते युवक ने फांसी लगाई है। करीब 40 वर्षीय वासु पुत्र विनोद का परिवार मलियाना में ही रहता है, लेकिन वह पत्नी पूजा व बच्चों के साथ अलग किराए के मकान में रहता था। युवक गाड़ी चलाकर अपने बच्चों का लालन पोषण कर रहा था।
रविवार को दोनों के बीच झगड़ा हुआ। जिसके बाद पूजा दोनों बच्चों को लेकर बहन के घर चली गई। जिसके बाद युवक ने गेट की चौखट से चादर का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। आसपास के लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा तो वासु फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जिसकी सूचना पत्नी व परिजनों को दी। वहीं, थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना का कहना है कि युवक के पिता विनोद ने सूचना दी है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सबसे ज्यादा बुरा हाल उसके दोनों बच्चों का है।
रोडवेज बस ने टाटा मैजिक चालक को कुचला, मौत
दौराला: दिल्ली-दून हाईवे पर रुहासा कट के पास सोमवार को लावड़ निवासी टाटा मैजिक के चालक नवेद कुरैशी (28) को रोडवेज ने कुचल दिया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नवेद को लेकर सीएचसी पहुंची, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लावड़ के मोहल्ला गुली निवासी नवेद कुरैशी टाटा मैजिक चलाता था। रविवार रात वह लावड़ से शामली बैंडबाजे का सामान लेकर गया था। शामली से सरधना होते हुए वह सुबह पांच बजे दौराला पहुंचा।
इस दौरान उसकी सीएनजी खत्म हो गई, जिस पर उसने फोन कर लावड़ निवासी फरीद को दूसरा टाटा मैजिक लेकर बुलाया। फरीद टाटा मैजिक से नवेद की टाटा मैजिक को रस्सी से बांधकर सकौती की ओर सीएनजी पंप पर ले जा रहा था। रुहासा कट के पास पहुंचने पर रस्सी टूट गई। वह रस्सी बांधने के लिए टाटा मैजिक से उतरा तो रोडवेज ने कुचल दिया और मौके से भाग निकला। फरीद ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार में मातम छा गया। नवेद पांच बहन और तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। नवेद के पांच छोटे बच्चे है। परिजनों के मुताबिक बच्चों और छोटे भाई बहनों की शादी की जिम्मेदारी नवेद के कंधों पर ही थी। परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। परिजनों ने दौराला थाने पर अज्ञात रोडवेज चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से रोडवेज का नंबर लेने का प्रयास कर रही है।
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
जानीखुर्द: सोमवार रात कस्बा सिवालखास में साइकिल की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सरधना थाना क्षेत्र के कुशावली गांव निवासी जितेंद्र पुत्र चढ्ढा सिंह सोमवार शाम सुसराल पिलखुवा से गांव वापस आ रहा था। इस दौरान जैसे ही वह सिवाल पुल से सिवाल कस्बे की ओर चला। वह सिवाल हाईस्कूल सिवाल कालेज के सामने पहुंचा, उसकी बाइक सामने से आ रही एक साइकिल से टकरा गई। घटना में जितेंद्र गिर गया। जिससे जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जितेंद्र की मौत से कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का मानना है कि जितेंद्र की मौत हार्टअटैक से हुई है।