Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatआलू व प्याज की नई फसल आने के बाद कम हो सकते...

आलू व प्याज की नई फसल आने के बाद कम हो सकते है दाम

- Advertisement -
  • पुरानी फसल आने के कारण बढ़ रहे दाम, बाजार में भी 30 प्रतिशत रह गयी आलू व प्याज की बिक्री
  • सब्जी व्यापारियों को भी उठाना पड़ रहा नुकसान, बोले आलू व प्याज पर इतनी महंगाई नहीं देखी

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: आलू व प्याज के दाम पूरी तरह से आसमान छू रहे है और दाम आसमान छूने के कारण सब्जी व्यापारियों पर भी इसका प्रभाव अधिक पड़ रहा है। क्योंकि बाजार में आलू व प्याज के दाम सुनकर ग्राहक पीछे हट जाते है और अब इन दोनों सब्जी की बिक्री मात्र तीस प्रतिशत ही रह गयी है।

आलू व प्याज के दाम आसमान इसलिए छू रहे है क्योंकि अभी तक नई फसल नहीं आयी है और जैसे ही नई फसल आएगी तो इनके दाम कम हो जाएगे। व्यापारियों का कहना है कि आलू व प्याज के दामों पर इतनी बढ़ोत्तरी काफी वर्षों बाद देखी जा रही है और इसके कारण उनको काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यदि यहीं हाल रहा तो उनका काफी नुकसान हो जाएगा। वहीं उन्होंने सरकार से भी सब्जी के दाम कम करने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि उनका व्यापार चौपट होने से बच सकें।

नई फसल आने के बाद कम होंगे दाम

RAZA
राजा, सब्जी व्यापारी

सब्जी व्यापारी राजा का कहना है कि आलू 40 रुपये व प्याज 70 रूपये किलो बेची जा रही है, क्योंकि दिल्ली से सब्जी काफी महंगी आ रही है। यह जो फसल आ रही है वह पुरानी है और जब तक बाजार में नई फसल नहीं आएगी तब तक दाम कम नहीं होने वाले है। आलू व प्याज के दाम महंगे होने के कारण इसका असर बाजार में काफी पड़ रहा है, क्योंकि लोग आलू व प्याज के दाम सुनकर अपने कदम पीछे हटा लेते है और काफी कम खरीदकर चले जाते है।

आलू व प्याज से 70 प्रतिशत नुकसान

सब्जी व्यापारी सादाब का कहना है कि आलू व प्याज के दाम पिछले कई माह से आसमान छू रहे है और दाम महंगे होने के कारण उनको 70 प्रतिशत के करीब नुकसान हो रहा है। पहले तो कोरोना की बीमारी ने सब्जी व्यापार को पूरी तरह से चौपट कर दिया था और अब नई फसल नहीं आने के कारण यह महंगाई बढ़ रही है।

SADAB e1603894874825
सादाब, सब्जी व्यापारी

जब तक आलू व सब्जी की नई फसल नहीं आएगी तब तक इनके दाम कम नहीं होेंगे और ग्राहक भी आलू व प्याज महंगे होने के कारण खरीदना तक नहीं चाहते है। पहले ग्राहक आलू व प्याज पांच-पांच किलो लेकर जाते थे, लेकिन अब एक या दो किलो ही लेकर जा रहे है। जिसका असर बाजार में काफी देखने को मिल रहा है और वह खान से भी पीछे हट रहे है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments