Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबिजली कटौती ने खूब रुलाया

बिजली कटौती ने खूब रुलाया

- Advertisement -
  • बिजली मौसम के साथ ही दिखाएगी और नखरे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मार्च के अंतिम सप्ताह में ही बिजली ने उपभोक्ताओं को रुलाया शुरू कर दिया है। होली पर शुरू हुए लोकल कटों से अभी से उपभोक्ता आजिज होने लगे हैं। 24 घंटों की सप्लाई के सरकारी दावों के बावजूद दो से तीन घंटे की विद्युत कटौती विभाग ने करना प्रारंभ कर दिया है। इतना ही नहीं संभावना है कि मौसम में और अधिक बदलाव आने के साथ ही बिजली के नखरे भी और बढ़ सकते हैं।

यह हाल मंडल मुख्यालय के महानगर का है। जहां मार्च में ही घंटों की कटौती बिजली आपूर्ति में होने लगी है। हालांकि महकमे की और से गर्मी के मद्देनजर पोल और ट्रांसफार्मर की बेहतर व्यवस्था करने का दावा किया जा रहा है, मगर गर्मी की शुरुआत ही बता रही है कि इस बार बिजली मौसम की मार के साथ ही अपनी मार भी उपभोक्ता पर मारेगी। होली के दिन से शहर में बिजली कटौती की प्रक्रिया का प्रारंभ हुआ हैं, जो तीन दिन से बादस्तूर हो रही है।

सुबह, दोहपर और शाम के समय होने वाले लोकल कट जनता को खासा परेशान कर रहे हैं। रात के समय भी कुछ देर की कटौती विभाग कर रहा है। कटौती के संबंध में आलाधिकारियों से पूछने पर किसी भी प्रकार से शहर की आपूर्ति बाधित होने की बात से साफ इनकार किया है। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि अगर कोई अधिकारी आदेश नहीं है, तो फिर विभाग कटौती क्यों कर रहा है। जिसका जवाब देने में विभागीय अधिकारी असमर्थता जता देते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments