जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के द्वारा कस्बा हर्रा स्थित बाल्मीकि धर्मशाला में बाल्मीकि समाज के उत्थान को लेकर एक सम्मेलन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व विधायक प्रभु दयाल बाल्मीकि व राष्ट्रीय महामंत्री विनोद कुमार बेचैन रहे।
कार्यक्रम का संचालन सोहनवीर टांक ने किया। सम्मेलन के दौरान नगर पंचायत हर्रा में नई शाखा का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक पद पर राधेश्याम बाल्मीकि शाखा अध्यक्ष, सनी बाल्मीकि कार्यवाहक अध्यक्ष, सोनू सूद उपाध्यक्ष, बलिंदर महामंत्री, प्रदीप गौतम मंत्री, राजेश व आजाद संगठन मंत्री सचिन कोषाध्यक्ष राहुल व सलाहकार अपिन को बनाया गया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभु दयाल बाल्मीकि व राष्ट्रीय महामंत्री विनोद कुमार बेचैन ने कहा कि आज पूरे देश में सफाई मजदूरों का शोषण चरम सीमा पर है। मजदूर दिन-रात कार्य करने पर भी अपने हक व अधिकारों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहा है अब सफाई मजदूरों का यह शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अक्टूबर माह में संगठन पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन छेड़ते हुए प्रदेश की सफाई व्यवस्था ठप करेगा। इस अवसर पर सुभाष चावरिया, महिपाल बाल्मीकि, विनेश चौहान, अमित चौटाला, संतोष बाल्मीकि, दीपक निवेश, प्रेम सतपाल, आनंद राज बल के अलावा नगर चेयरमैन पति गुलजार चौधरी व कुंवर मोहम्मद अली आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।