Saturday, August 23, 2025
- Advertisement -

एनसीसी कैडेट्स को कराया मैप रीडिंग का अभ्यास

  • सिल्वर बैल्स में चल रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: सिल्वर बैल्स स्कूल में चल रहे 85 यूपी बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को मैप रीडिंग का अभ्यास कराया गया, जिसमें उत्तर के प्रकार, नक्शा सेट करना, कम्पास के प्रकार, ग्रांड से कैम्प और मैप से ग्राउंड में अपनी स्थिति ज्ञात करना, ग्रिड बियरिंग ज्ञात करना आदि को अभ्यास भी कराया गया।

गुरूवार को शहर के सिल्वर बैल्स स्कूल में चल रहे 85यूपी बटालियन एनसीसी क वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैप्टन केपी सिंह, लेफ्टिनेट रजनीश कुमार, लेफ्टिनेंट विपिन कुमार, प्रदीप कुमार, लक्ष्य तोमर ने कैडेटों को फायर फाईटिंग के सिद्धांत, फायर फाईटिंग की टीमों के कार्य, आग के प्रकार एवं फायर इस्टूमेंट का प्रयोग करना आदि के बारे में विस्तार से बताया किया।

इस दौरान कैडेटों को फायर रेंज मुडेटकला ले जाकर फायरिंग का अभ्यास भी कराया गया। नायब सूबेदार द्गिम्बर सिंह व हरेन्द्र सिंह द्वारा खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें आरके डिग्री कॉलेज व वीवी इंटर कॉलेज द्वितीय द्वितीय तथा आरके इंटर कॉलेज प्रथम स्थान पर रही।

इस दौरान विजेता टीमों को कमान अधिकारी कर्नल विशाल बख्शी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनसीसी देश की सबसे बड़ी युवा आर्गेनाइजेशन है। जिसके द्वारा स्कूल, कॉलेजों में अध्यनरत छात्रों को विशेष प्रशिक्षण देकर भविष्य के लिए सेना के उत्कृष्ट अधिकारी तैयार करना है।

इस अवसर पर बीएचएस अजय कुमार, हवलदार रजनीश कमार, सूर्या कुमार, रवि कुमार, संजीव पंवार, मनीष कुमार, किरणपाल, मनजीत, सोमपाल, कृष्णपाल आदि का सहयोग रहा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Share Market: छह दिन की रैली पर ब्रेक, शुरुआती कारोबार में टूटा शेयर बाजार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

मक्का में एनपीके यूरिया खाद का संतुलित प्रयोग करें

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है...

जैविक खेती है कई समस्याओं का समाधान

ऋषभ मिश्रा दुनियाभर में बढ़ते पर्यावरण संकट को कम करने...
spot_imgspot_img