- परीक्षा शुरु होने के 15 मिनट बाद केंद्रों पर नहीं मिलेगा प्रवेश
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रविवार को लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश की होने वाली सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा आज जिले के 42 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 19 हजार 757 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे है।
परीक्षा दो पालियों में होगी पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा में निगरानी रखने के लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 42 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही होगी। वहीं कोविड-19 के चलते परीक्षा के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को मास्क व सेनिटाइजर लेकर केंद्रों पर प्रवेश करना होगा।
बिना मास्क के परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि परीक्षा में 15 मिनट देरी से आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
इसलिए केंद्रों पर परीक्षा शुरु होने से 10 मिनट पहले पहुंचने का प्रयास परीक्षार्थी करें। ताकि बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।