Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

प्रेम चोपड़ा ने नेगेटिव किरदार को लेकर किया खुलासा, रणबीर और बॉबी की तारीफों के बांधे पुल

जनवाणी ब्यूरो|

नई दिल्ली: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ खूब चर्चा बटोर रही है। तो वही अब अनुभवी अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने भी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर अपना रिव्यू दिया है।

13 8

इसके साथ ही अभिनेता ने रणबीर कपूर और बॉबी देओल के किरदारों की भी प्रशंसा की है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रेम चोपड़ा नेगेटिव रोल के प्रति अपने विचार साझा करते हुए नजर आए।

19 3

 

 

 

फिल्म में बॉबी देओल के नेगेटिव रोल को लेकर उन्होने कहा कि उनके समय में नकारात्मक किरदारों को सही नहीं समझा जाता था। अभिनेता ने कहा, ‘हमारे समय में फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाने पर बुरे लोग होने का ठप्पा लगा दिया जाता था।

14 5

पहले की फिल्मों में मैंने और अमरीश पुरी, प्राण साहब ने अधिकतर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। हम लोगों के नेगेटिव किरदार निभाने से लोगों के मन में वहीं छवि बन गई। लोगों को हमेशा यही लगता था कि हम कुछ गड़बड़ करने वाले है।

15 5

 

अभिनेता ने कहा, ‘फिल्मों की कहानी नकारात्मक किरदार से ही दिलचस्प बनती है। पहले भी और आज भी नकारात्मक किरदार फिल्मों का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज लोग आजाद हो गए है।

16 6

 

यदि आप नकारात्मक किरदार को लेकर कोई अच्छा कारण बताते हैं, तो वे इसकी सराहना करते हैं। हमारे समय में लोग नकारात्मक किरदार निभाने वाले अभिनेताओं के साथ तालमेल नही बिठा पाते थे।’ अभिनेता ने ओटीटी प्लेटफार्मों का जिक्र करते हुए कहा, ‘दर्शकों को इन चीजों ने अधिक साक्षर बना दिया है।

17 7

 

प्रेम ने रणबीर की तारीफ करते हुए कहा कि वे बहुत मेहनती अभिनेता हैं। उन्होंने कहा, ‘रणबीर कला में माहिर है। इस फिल्म में अभिनेता ने बहुत अच्छा काम किया है और शानदार भूमिका निभाई है।

18 6

अभिनेता ने आगे बॉबी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘एनिमल में बॉबी का किरदार विशेष था और उन्होंने इसे बखूबी निभाया है। मुझे उनका किरदार बहुत प्रभावशाली लगा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img