जनवाणी ब्यूरो|
नई दिल्ली: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ खूब चर्चा बटोर रही है। तो वही अब अनुभवी अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने भी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर अपना रिव्यू दिया है।
इसके साथ ही अभिनेता ने रणबीर कपूर और बॉबी देओल के किरदारों की भी प्रशंसा की है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रेम चोपड़ा नेगेटिव रोल के प्रति अपने विचार साझा करते हुए नजर आए।
फिल्म में बॉबी देओल के नेगेटिव रोल को लेकर उन्होने कहा कि उनके समय में नकारात्मक किरदारों को सही नहीं समझा जाता था। अभिनेता ने कहा, ‘हमारे समय में फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाने पर बुरे लोग होने का ठप्पा लगा दिया जाता था।
पहले की फिल्मों में मैंने और अमरीश पुरी, प्राण साहब ने अधिकतर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। हम लोगों के नेगेटिव किरदार निभाने से लोगों के मन में वहीं छवि बन गई। लोगों को हमेशा यही लगता था कि हम कुछ गड़बड़ करने वाले है।
अभिनेता ने कहा, ‘फिल्मों की कहानी नकारात्मक किरदार से ही दिलचस्प बनती है। पहले भी और आज भी नकारात्मक किरदार फिल्मों का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज लोग आजाद हो गए है।
यदि आप नकारात्मक किरदार को लेकर कोई अच्छा कारण बताते हैं, तो वे इसकी सराहना करते हैं। हमारे समय में लोग नकारात्मक किरदार निभाने वाले अभिनेताओं के साथ तालमेल नही बिठा पाते थे।’ अभिनेता ने ओटीटी प्लेटफार्मों का जिक्र करते हुए कहा, ‘दर्शकों को इन चीजों ने अधिक साक्षर बना दिया है।