Saturday, January 4, 2025
- Advertisement -

25 हजारी विशाल वर्मा के घर की कुर्की की तैयारी

  • 82 का नोटिस चस्पा एसआईटी टीम कर रही फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट का इंतजार
  • तीन मुकदमे में चल रहा मोस्ट वांटेड, एक मुकदमे में मिला स्टे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: स्टांप घोटाले में फरार चल रहे 25 हजारी विशाल वर्मा पर पुलिस ने अपना शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने उसके घर की कुर्की की तैयारी कर ली है। इससे पहले पुलिस उसके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अभी तक उसे एक केस में स्टे मिला है। पुलिस का कहना है कि वह सिविल लाइन थाने में दर्ज दो मुकदमे में नामजद था। दो मुकदमे में पुलिस ने केस में उसका नाम खोला है। एक नामजद मुकदमे में उसे स्टे मिला है। जबकि वह तीन मुकदमों में वह मोस्ट वांटेड है। एसआईटी नोडल प्रभारी अवनीश कुमार का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर जल्द ही उसके मकान की कुर्की कर ली जाएगी।

शहर में सवा सात करोड़ से ज्यादा के हुए स्टांप घोटाले की जांच एसएसपी डा. विपिन ताडा की एसआईटी टीम कर रही है। अब तक टीम ने स्टांप घोटाले को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे कर दिए हैं। वांटेड चल रहे विशाल वर्मा पर 25 हजार का इनाम घोषित है। एसआईटी टीम ने दो अज्ञात मुकदमों में विशाल वर्मा के नाम सबूत के आधार पर खोले गए। तीन दिन पहले ही एसआईटी टीम ने विशाल वर्मा के निवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। एसआईटी के नोडल प्रभारी अवनीश कुमार का कहना है कि कई बिल्डरों से विशाल वर्मा की सेटिंग थी।

उनके यहां से जमीन खरीदने वालों के बैनामे विशाल के पास कराए गए। विशाल ने आॅनलाइन की जगह 25-25 हजार के नकली स्टांप पेपर लगाकर बैनामे कराए। जिससे कुछ कमिशन बिल्डरों को भी दिया गया। करीब साढ़े चार सौ लोगों ने विशाल वर्मा से अपनी जमीनों के बैनामे कराए। जिसमें फर्जी स्टांप लगे हुए हैं। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही कोर्ट के आदेश पर उसके मकान की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

फोरेंसिक लैब बताएगी बैनामे असली या नकली

एसआईटी के नोडल अवनीश कुमार का कहना है कि 40 लोगों से लिए स्टांप पेपरों को फोरेंसिक लैब नासिक भेजा गया है। वहां पर उसकी जांच भी शुरू हो गई है। जल्द ही उसकी रिपोर्ट आने वाली है। वहां की लैब रिपोर्ट बताएगी कि स्टांप नकली है या असली, अगर स्टांप असली है तो कहां से चोरी किए गए। यदि स्टांप नकली है तो कहां से प्रिटिंग कराए गए। दोनों ही मामले में 25 हजार के इनामी विशाल की घेराबंदी की जाएगी।

विशाल के साथ जुड़ रहे कई नाम

विशाल के साथ स्टांप घोटाले में अभी तक 51 लोगों के नाम सामने आए है। उनके सबूत भी पुलिस ने एकत्रित कर लिए है। अभी पुलिस बड़े बिल्डरों के खिलाफ सबूत खंगाल रही है। जिससे उनको मुकदमे में मुल्जिम बनाया जा सकें।

हत्यारोपियों ने दो माह पहले ही बंद कर दी थी फोन पर बात

सरधना: शिवम हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने कई महीने से प्लानिंग बना रखी थी। आरोपियों ने करीब दो माह पहले ही आपस में फोन पर बात करनी बंद कर दी थी। उससे पहले भी जरूरत पड़ने पर इंटरनेट कॉल करके ही काम चला रहे थे। मगर पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी तो आरोपियों की सारी प्लानिंग फेल हो गई। फिलहाल पुलिस फरार चल रहे बाकी आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश डाल रही है। बता दें कि हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र के बड़ौदा हिंदूवान गांव निवासी शिवम उर्फ भूरा गांव की रंजिश से बचने के लिए सरधना के अक्खेपुर गांव में अपनी बहन के पास रहता था।

मगर इसके बाद भी आरोपियों ने उसकी हत्या को अंजाम दे डाला। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने पूरी प्लानिंग बना रखी थी। इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने दो महीने पहले ही आपस में फोन पर बात करनी बंद कर दी थी। उससे पहले भी जरूरत पड़ने पर आरोपी सिर्फ इंटरनेट कॉल पर ही बात कर रहे थे। मगर इसके बाद भी आरोपी पुलिस से नहीं बच सके। पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की तो सारी प्लानिंग खुलकर सामने आ गई। करीब दो माह पहले हरियाणा के आशीष ने सलावा गांव के शहजाद से इंटरनेट कॉल पर बात की थी।

यहां तक तो पुलिस को केवल शक था। मगर आगे चलकर पता चला कि शहजाद ने भी लोकेंद्र से संपर्क किया है। जिसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया। पुलिस ने मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सामने आया है कि शिवम की हत्या के लिए सुपारी दी गई थी। हत्यारोपियों को काम निपटाने पर बड़ी रकम मिलने वाली थी। फिलहाल पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि बहुत जल्द बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kiara Advani: कियारा की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट, इस वजह से बिगड़ी थी तबियत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Lohri 2025: अगर शादी के बाद आपकी भी है पहली लोहड़ी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here