Sunday, January 5, 2025
- Advertisement -

औघड़नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू, रहेगी कड़ी सुरक्षा

  • कोरोना गाइडलाइन का कराया जाएगा पालन
  • दो दिन बाद मंदिर की सजावट का कार्य होगा चालू

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर में आगामी एक मार्च को महाशिवरात्रि के लिए मंदिर कमेटी और पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। महाशिवरात्रि पर आम जनमानस और कांवड़ियों के लिए अलग-अलग कतारें होंगी। कोरोना के कारण सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शिवभक्त मंदिर में आएंगे और भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे। औघड़नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू हो चुकी है। दो दिन बाद मंदिर की सजावट का भी काम चालू होगा। वहीं, पुलिस ने भी महाशिवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।

33

बता दें कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से औघड़नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व सामान्य तरीके से मनाया जा रहा था। इस बार मंदिर में महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन होगा और भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। 1857 की क्रांति के साक्षी रहे औघड़नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर बाबा आशुतोष को फूल बंगले में बैठाया जाएगा। भगवान के लिए पूरे मंदिर में फूल बंगला सजेगा। देवी माता के भवन और कृष्ण-राधा मंदिर में भी भव्य सजावट की जाएगी। ताकि भक्तजन मंदिर में आए और भगवान आशुतोष के दिव्य दर्शन का लाभ ले सकें।

औघड़नाथ मंदिर में हर श्रावण माह की शिवरात्रि पर लाखों कांवड़ियां भगवान शिव का जलाभिषेक करने आते हैं। पिछले दो साल से कोरोना के कारण मंदिर में कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ। इस बार कांवड़ यात्रा भी नहीं हो सकी और शिवरात्रि पर्व सूना चला गया। इसलिए दो साल के बाद अब पुन: मंदिर को नए सिरे से शिवरात्रि के लिए सजाया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने भी महाशिवरात्रि को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव ड्यूटी से फोर्स के आते ही सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया जाएगा।

महाशिवरात्रि को लेकर लगाये सफाई कर्मचारी

महाशिवरात्रि को लेकर कैंट बोर्ड ने भी अभी से तैयारी शुरू कर दी है। कैंट बोर्ड की ओर से एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों को औघड़नाथ मंदिर परिसर के आस पास सफाई व्यवस्था के लिये लगा दिया गया है। मंदिर के पास से कूड़ा आदि उठाया जा रहा है। इसके अलावा यहां सफाई व्यवस्था के लिये कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। महाशिवरात्रि के दिन यहां कैंट बोर्ड की ओर से पीने के पानी, टॉयलेट आदि की व्यवस्था की जायेगी। कैंट बोर्ड के सफाई अधीक्षक वीके त्यागी ने बताया कि पर्व को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है और कर्मचारियों को भी तैनात कर दिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
5
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kiara Advani: कियारा की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट, इस वजह से बिगड़ी थी तबियत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Lohri 2025: अगर शादी के बाद आपकी भी है पहली लोहड़ी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img