Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

राधा स्वामी सत्संग ब्यास सत्संग प्रोग्राम की तैयारियां तेज़ 

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: अंबाला रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास सहारनपुर पर 15 व 16 को होने वाले सत्संग से डेरा प्रेमियों का उत्साह बढ़ता जा रहा है जैसे-जैसे बाबा जी के आने का समय नजदीक आ रहा है संगत में जोश उत्साह तथा श्रद्धा भी बढ़ती जा रही है डेरा सूत्रों के अनुसार डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो महाराज 14 मार्च दिन मंगलवार को सहारनपुर मेंजर सेंटर में पहुंचे जाएंगे और डेरा परिसर मे रुकेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्य राज्यों से सेवादारों के जथे आ चुके हैं पिछली बार की तरह इस बार भी सत्संग में इस साल 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है संगत के ठहरने की व्यवस्था डेरा परिसर के अंदर ही रहेगी संगत के लिए सेंटर में 24 घंटे लंगर सेवा आरंभ हो चुकी है संगत को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए सेवादारों द्वारा दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं और तो और सेवादार खड़े होकर लोगों को सही रास्ता बताने का काम करेंगे अगर बात की जाए तो आधुनिक बर्तनों से बड़ी मात्रा में लंगर तैयार किया जायेगा। लंगर बनाने व लंगर बरताने में 10,000 सेवादार सेवा करेंगे लंगर घर के हॉल में 60,000 संगत एक बार में लंगर कर सकती है जी इसके अलावा डेरा परिसर में कैंटीन की व्यवस्था की गई है पार्किंग की व्यवस्था डेरा परिसर के अंदर ही रहेगी जी संगत की सुविधा के लिए 60 ट्रैक्टर ट्रॉली 60 बसे सांगत को रेलवे स्टेशन से लाने लिजाने के लिए लगाई गईं है 40,000 हजार सेवादार संगत की सेवा मे लगे है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img