- चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में सीएम के प्रबुद्ध सम्मेलन स्थल और हेलीपैड तक का किया गया रिहर्सल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने रिहर्सल की। हेलीकॉप्टर से सीधे यूनिवर्सिटी के मैदान पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। करीब 1.55 बजे सीएम यहां पहुंच जाएंगे। ये समय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में दिया गया हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करेंगे, जिसके बाद प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पहुंचेंगे। भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में शहर के अधिवक्ता, डॉक्टर, अध्यापक, प्रोफेसर, उद्यमी, सीए, व्यापारी वर्ग को और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। प्रबुद्ध सम्मेलन में एक तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को लॉच करेंगे। मंगलवार शाम अरुण गोविल प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार क्रांतिधरा पर पहुंचे थे।
सीएम गिनायेंगे 10 सालों की उपलब्धियां
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों के जरिए केंद्र में भाजपा की 10 सालों की सरकार ने जो काम किया है, उनको गिनाया जाएगा। यूपी में भाजपा सरकार की योजनाओं, किए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को एक बार फिर याद दिलाया जाएगा। यूपी में कानून व्यवस्था, गुंडों पर कार्रवाई, शिवभक्त कांवड़ियों की फिर से स्मृति करायी जाएगी।
सीएम योगी रैपिडएक्स, मेट्रो, गंगा एक्सप्रेस वे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, सोतीगंज, अपराध नियंत्रण, गगोल तीर्थ, गढ़ गंगा घाट, दिल्ली देहरादून एलिवेटेड रोड से लेकर वंदे भारत की बात प्रबुद्ध वर्ग से करेंगे। सीएम योगी सीसीएसयू विवि में बने हेलीपैड से कार द्वारा आॅडिटोरियम आयोजन स्थल जाएंगे। यहां संबोधन के बाद कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
गोरखपुर से आगरा, मथुरा
- 9.45: गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर से गोरखपुर एयरपोर्ट
- 11.00: गोरखपुर एयरपोर्ट से खेरिया एयरपोर्ट आगरा
- 11.30:श्रीजी सरस्वती विद्या मंदिर मथुरा
- 11.35:श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थल मथुरा
पूजा अर्चना,भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करेंगे
- 12.00: मंगलम ग्रीन रिसोर्ट गोर्वधन चौराहा मथुरा
- 1.10: श्रीजी सरस्वती विद्या मंदिर मथुरा
- 1.55: सीसीएसयू विवि मेरठ
मेरठ
- 14.00:सीसीएसयू विवि हेलीपैड मेरठ
- 14.00-14.45: सीसीएसयू नेताजी सुभाष चंद बोस आॅडिटोरियम
- 15.00: सीसीएसयू विवि हेलीपैड
मोदीपुरम में आलू अनुसंधान केंद्र के मैदान में होगी पीएम की रैली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिमी यूपी की क्रांतिधरा से 30 मार्च को चुनावी शंखनाद करेंगे। उनकी रैली का स्थल भी फाइनल कर लिया गया हैं। कृषि विश्वविद्यालय के आलू अनुसंधान केन्द्र मोदीपुरम के मैदान में रैली होगी। ये रैली का स्थल एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल के पल्लवपुरम के पीछे स्थित हैं। यहां पर तमाम आला अफसरों की टीम ने भाजपा नेताओं के साथ दौरा किया तथा इसके बाद ही रैली स्थल को फाइनल किया गया। यहां पर दो लाख से ज्यादा लोगों के एकत्र होने की क्षमता हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी वीडियो कॉलिंग कर भाजपा नेताओं से रणनीति के बारे में बातचीत की। ये बातचीत बेहद गोपनीय रही। रैली को लेकर रणनीति साझा की गई। इसके लिए कितनी बसे मेरठ और सहारनपुर मंडल में जाएगी, इसको लेकर भी बातचीत की गई तथा इसकी फाइनल लिस्ट एक-दो दिन में तैयार कर दी जाएगी। इसके लिए संगठन को रैली में भीड़ जुटाने के लिए कहा गया हैं। प्रत्येक जनपद के भाजपा और रालोद के नेताओं को संयुक्त रूप से बसों का आंवटन किया जाएगा।
बसों में कार्यकर्ताओं को लेकर रैली स्थाल पर पहुंचा जाएगा। रैली स्थल से थोड़ी दूरी पर बसों व अन्य वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी। करीब छह पार्किंग अलग-अलग बनेगी, ताकि किसी तरह की पार्किंग में दिक्कत नहीं होगी। दौराला की तरफ से आने वाली बसों की पार्किंग की जाएगी। इसी तरह से मेरठ और एनएच-58 की तरफ से आने वालों की भी चार स्थलों पर पार्किंग रहेगी। लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, ये पूरी व्यवस्था की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके साथ रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी भी मंच साझा करेंगे। इस रैली में जयंत चौधरी को खास तव्वजो प्रधानमंत्री दे रहे हैं।
अधिकारियों ने किया स्थल का निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मार्च को होने वाली प्रस्तावित रैली को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया। प्रशासन ने रैली के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के मैदान को फिलहाल चिंहित किया है। कृषि विवि के प्रांगण में मंगलवार को डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सजवाण, एमडीएम, सीओ दौराला ने निरीक्षण किया। कृषि विवि के अधिकारियों से विभिन्न जानकारी ली। माना जा रहा है कि विवि के इस मैदान पर प्रधानमंत्री की रैली को हरी झंडी दी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री की रैली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कृषि विवि और आलू अनुसंधान केंद्र के अधिकारियों से जानकारी ली और सुरक्षा की दृष्टि से भी आसपास को देखा।