नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत और अभिनंदन है। हिंदू धर्म में होली के त्योहार को बहुत ही खास माना जाता है। यह रंगों और खुशियों से भरा होता है। इस दिन लोग रंगों से खूब होली खेलते हैं। साथ ही काफी जगह पक्के रंगों से भी होली खेली जाती है। होली खेलने के बाद पक्के रंगों को हटाना काफी मुश्किल हो जाता है। साथ ही त्वचा को काफी नुकसान भी पहुंच सकता है।
दरअसल खुजली, रैशेज और ड्राइनेस से बचने के लिए होली खेलने से पहले त्वचा पर कुछ प्राकृतिक चीजें लगाना जरूरी है। ऐसे में चलिए जानते है कुछ उपाए के बारे में, ताकि आप पर होली का रंग न चढ़े।
नारियल तेल
नारियल तेल त्वचा पर एक सुरक्षात्मक परत बनाता है, जिससे रंग सीधे स्किन में नहीं समाते। ये त्वचा को हाइड्रेट रखता है और ड्राइनेस से बचाता है। इसलिए होली खेलने से पहले पूरे शरीर में नारियल का तेल लगाएं।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा में सूदिंग और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो होली के रंगों से होने वाली जलन और खुजली को रोकने में मदद करते हैं। कोशिश करें कि ये फ्रेश एलोवेरा का ही इस्तेमाल करें, इससे त्वचा को ज्यादा अच्छा प्रभाव पड़े।
सरसों का तेल
रंगों से त्वचा को बचाने के लिए त्वचा पर सरसों का तेल लगाएं। सरसों का तेल त्वचा पर एक कोटिंग बनाता है, जिससे रंग आसानी से नहीं चिपकते। इसे होली से पहले शरीर पर अच्छी तरह से मालिश करें।
ऑलिव ऑयल या बादाम तेल
ऑलिव और बादाम तेल में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई होते हैं, जो त्वचा को नमी प्रदान करते हैं और उसे पोषण देते हैं।
सनस्क्रीन लोशन
सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना इस मौसम में काफी जरूरी माना जाता है। ऐसे में जब आप होली खेलने जाएं तो धूप से त्वचा की सुरक्षा के लिए होली खेलने से पहले SPF युक्त सनस्क्रीन जरूर लगाएं। ये टैनिंग और स्किन डैमेज से बचाने में मदद करता है।