Monday, September 30, 2024
- Advertisement -

शहीद जवानों को अंतिम श्रद्धांजलि देने की तैयारी, पार्थिव शरीर लेने स्टेशन पहुंचा सेना का ट्रक

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तरी सिक्किम के जेमा में एक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर को लेने के लिए सेना का ट्रक वायु सेना स्टेशन पहुंच गया है। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद पार्थिव शरीर को बागडोगरा एयरपोर्ट भेज दिया जाएगा। इसके बाद इन वीरसपूतों को अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। बता दें कि शुक्रवार को सिक्किम के जेमा में सेना का ट्रक खाई में गिरने से 16 जवान शहीद हो गए थे।

16 सैनिकों ने दुर्घटना में लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया

सेना के मुताबिक, जेमा के रास्ते में वाहन एक तीखे मोड़ पर एक खड़ी ढलान पर फिसल गया। एक बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और चार घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाला जा रहा है। इसमें दुर्भाग्य से तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 16 सैनिकों ने दुर्घटना में लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया।  इस दुख की घड़ी में भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।

शहीद जवानों की सूची

34 20

मुख्यमंत्रियों ने शोक जताया

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने भी गहरा दुख व्यक्त किया। तमांग ने ट्वीट किया कि जेमा में हुई दुर्घटना में हमारे 16 बहादुर जवानों की जान चली गई। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

मैं घायल हुए चार जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

जवानों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ

उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तरी सिक्किम में हुई सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के 16 बहादुर जवानों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं। ईश्वर उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

राष्ट्रपति ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के वीर जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने कहा कि मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।

मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया। पीएम ने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

फोरेसिंक जांच के लिए भेजा जाएगा किशोरी का मोबाइल

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते थे...

बीपी 200 से ज्यादा, फिर भी लापरवाह बने मरीज

शिविर में पहुंचे इलाज को दरकिनार करने वाले...

ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक्स बांट रहे गले और छाती के रोग

जिला अस्पताल व प्राइवेट चिकित्सकों के यहां लग...

वाह! बिजली थाने की स्कूटी चार्ज सिपाही की

गंगानगर थाने में तैनात है गाड़ी चालक सिपाही...

खंदक में चाकुओं से गोदकर युवक की निर्मम हत्या

घर से बुलाकर ले गए थे दोस्त, परिजनों...
spot_imgspot_img