जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पुणे मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ के साथ ही वह 22,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। वहीं, पीएम कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री शाम करीब 6 बजे जिला न्यायालय से स्वर्गेट तक चलने वाली पुणे मेट्रो ट्रेन (फेज-1) को हरी झंडी दिखाएंगे। इस भूमिगत खंड पर करीब 1810 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
वह पुणे मेट्रो फेज-1 के स्वर्गेट-कात्रज विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे, जिसे करीब 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। अन्य परियोजनाओं के अलावा, वह प्रसिद्ध समाज सुधारक क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की स्मृति में भिड़ेवाड़ा में प्रथम बालिका विद्यालय के स्मारक की भी आधारशिला रखेंगे।