जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31वीं बार वाराणसी के दौरे पर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास और काशी सहित यूपी के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री प्रदेशवासियों को 1565 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
https://x.com/ani_digital/status/1705396145260810679?s=20
बताया जा रहा है कि इसके बाद यहां से पीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे। वहां काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। वहीं, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के सरस्वती भवन में रखी एक हजार साल पुरानी हस्तलिखित श्रीमद्भागवत गीता के दर्शन करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुडप्पा विश्वनाथ, यूपी के खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और विधायक त्रिभुवन राम मौजूद रहने की संभावना है।