जनवाणी संवाददाता |
नूरपुर: गुरुवार की देर शाम एक युवक की प्रिटिंग प्रेस पर काम करते समय संदिग्ध मौत हो गई। सूचना कर परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भिजवा दिया।
थाना क्षेत्र के गांव गावडी पनियाला निवासी 35 वर्षीय दलित विन्टु कुमार नूरपुर में मुरादाबाद हाईवे पर स्थित दीप कम्प्यूटर प्रेस पर प्रिटिंग का काम करता था।
गुरुवार की देर शाम आठ बजे वह प्रेस पर काम कर रहा था। इस दौरान वह प्रेस में दौड रहे करंट की चपेट में आ गया। प्रेस स्वामी के दूसरी दुकान में बैठा होने के कारण उसने तडप तडप कर दम तोड दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार उसका शरीर काला पड़ चुका था।
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल व वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे।और शव को कब्जे मे ले लिया। उधर.घटना की सूचना पाकर परिजन के मौके पर पहुंचने पर वहां कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवा दिया।
पुलिस ने प्रेस स्वामी गांव बाखराबाद खटाई निवासी कुलदीप पुत्र पतराम को हिरासत में ले लिया है। समाचार भेजे जाने तक पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी थी।