Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना प्राथमिकता

कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना प्राथमिकता

- Advertisement -
  • एसीएस गृह और डीजीपी ने ली मेरठ एवं सहारनपुर मंडल की समीक्षा बैठक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना के कारण दो साल बंद रही कांवड़ यात्रा इस बार भव्य तरीके से होने जा रही है। इसको लेकर कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए शासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी एवं डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के अंतर्गत कांवड़ यात्रा को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए दिल्ली मार्ग पर निरीक्षण कर मेरठ मंडलायुक्त सभागार में मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के मंडल विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि पिछले दो वर्ष से कांवड़ यात्रा स्थगित रही है। चूंकि दो वर्ष बाद कांवड़ यात्रा का संचालन होना है। जिसके अंतर्गत कांवड़ियों की संख्या बढ़ने तथा अबकी बार महिला कांवड़ियों की संख्या में भी वृद्धि होना स्वाभाविक है। इसको ध्यान में रखते हुये सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि महिला कांवड़ियों के लिए मार्ग में लगने वाले शिविर तथा अन्य स्थानों पर साफ-सफाई, शौचालय, स्नान एवं सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त प्रबंध किये जाये।

कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना शासन की प्राथमिकता है तथा मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कांवड़ यात्रा एवं इस बीच मनाये जाने वाले अन्य त्योहारों को भव्य रूप से सकुशल संपन्न कराये जाये। डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान ने यह भी कहा कि पूरे कांवड़ मार्ग पर ड्रोन कैमरे एवं हेलीकॉप्टर से निगरानी की जायेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments