Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

SSMB29: फिल्म एसएसएमबी29 से पृथ्वीराज सुकुमारन हुए आउट, इस बॉलीवुड अभिनेता की हुई एंट्री

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। फिल्म एसएसएमबी29 को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि, पृथ्वीराज सुकुमारन, जो महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा के साथ इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे, अब उनकी जगह किसी और ने ले ली गई है। इस फिल्म में साउथ अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन की जगह एक बॉलीवुड अभिनेता की एंट्री हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉन अब्राहम की वजह से पृथ्वीराज सुकुमारन एसएस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 का हिस्सा नहीं होंगे। फिल्म एसएसएमबी29 में कथति तौर पर अब पृथ्वीराज की जगह जॉन अब्राहम को ले लिया गया है। वहीं, प्रियंका कुछ दिन पहले ही शूटिंग के लिए महेश बाबू के साथ हैदराबाद पहुंची थीं।

दरअसल, मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉन अब्राहम को प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की एसएसएमबी29 में लिया गया है। अभिनेता ने पृथ्वीराज सुकुमारन की जगह ली है, जो मूल पसंद थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। जॉन के साथ प्रियंका चोपड़ा के भी कई सीन हैं, जिनकी शूटिंग हैदराबाद में ही होगी।

प्रियंका और महेश बाबू ने अपनी भूमिकाओं के लिए शूटिंग शुरू कर दी है और जॉन जल्द ही उनके साथ जुड़ने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर जॉन अपनी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म एक पाकिस्तान में फंसी एक भारतीय लड़की को बचाने के मिशन पर है, जहां उसे जबरन शादी के लिए मजबूर किया गया था। कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी और अश्वथ भट्ट जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

प्रियंका की आखिरी बॉलीवुड फिल्म राजकुमार राव के साथ द व्हाइट टाइगर थी। यह फिल्म 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी। इसके अलावा प्रियंका सिटाडेल सीजन 2 में नजर आएंगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img