नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। रियेलिटी शो बिग बॉस अपने प्रतिभागयिों और अपने टास्क को लेकर चर्चा में बना रहता है। बिग बॉस 18 के प्रतिभागयिों ने अपनी कमर कस ली है क्योकि खमल हर रोज कुछ नयी चुनौती लेकर आता है। निर्माताओं ने प्रोमो शेयर करके एपिसोड की एक झलक दिखाई है। नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि पूर्व टाइम गॉड्स, जिसमें विवियन डीसेना, रजत दलाल और दिग्विजय राठी रहे हैं। उनको यह तय करने के लिए कहा जाता है कि नए टाइम गॉड की दौड़ में कौन हिस्सा नहीं लेगा। पूर्व टाइम गॉड्स को उन कंटेस्टेंट्स के मिनिएचर को नुकसान पहुंचाने के लिए कहा जाता है, जिन्हें वे टाइम गॉड की दौड़ से बाहर करना चाहते हैं।
इसमें देखा जा सकता है कि रजत दलाल आगे आकर शिल्पा शिरोडकर से कहते हैं, “शिल्पा जी लात से ही मारना पड़ेगा।” शिल्पा तुरंत जवाब देती हैं, “आप शब्दों से तो मार ही देते हो, लात से भी मार ही दो।”
बता दें कि, रजत फिर शिल्पा शिरोडकर के मिनिएचर को कुचलकर तोड़ देते हैं। विवियन डीसेना फिर करण वीर मेहरा को टाइम गॉड की रेस से बाहर कर देते हैं। करण वीर को टाइम गॉड की रेस से बाहर करते हुए विवियन कहते हैं, “पर्सनल अटैक है। मुझे लगता नहीं ये टाइम गॉड बनने के अभी भी काबिल हुए हैं।”
करण वीर मेहरा विवियन पर ताना मारते हैं, “दो बार लगे हैं इसको टाइम गॉड सही बनने में।” जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि विवियन एक मात्र ऐसे प्रतियोगी हैं जो दो सप्ताह तक टाइम गॉड रहें। इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, ‘इस बार एक्स टाइम गॉड्स तय करेंगे, देखिए कौन टाइम गॉड बनने की रेस से बाहर होंगे।’
दूसरे प्रोमो में देखा गया कि दिग्विजय राठी ने कशिश कपूर को टाइम गॉड की रेस से बाहर कर दिया। दिग्विजय के दूसरे नाम लेने से पहले ही उनकी अविनाश मिश्रा से बहस हो जाती है। बाद में विवियन डीसेना ने श्रुतिका अर्जुन को टाइम गॉड की रेस से बाहर कर दिया। रजत दलाल ने चाहत पांडे को भी रेस से बाहर कर दिया।
इस बीच, इस हफ्ते तजिंदर बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, सारा अरफीन खान, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा , करण वीर मेहरा और कशिश कपूर इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। पिछले वीकेंड का वार में बिग बॉस 18 में एलिस कौशिक का सफर खत्म हो गया। अब तक मुस्कान बामने, शहजादा धामी, न्यारा बनर्जी और कुछ और लोग सलमान खान के शो से बेदखल हो चुके हैं।