जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग द्वारा रविवार को डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि आज देश समावेशी सशक्तिकरण का ध्वजवाहक बन गया है जहां बिना भेदभाव सभी की समृद्धि, सुरक्षा, शिक्षा सुनिश्चित हो रही है। नकवी ने कहा कि आज विकास और विश्वास के माहौल ने समाज के सभी वर्गों को तरक्की का बराबर का भागीदार बनाया है। अल्पसंख्यकों के सर्वांगीण विकास के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि आज प्रदेश सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों में बड़ी तादाद अल्पसंख्यक समुदाय से भी हैं। प्रदेश सरकार की बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, मकान, रोजगार, आर्थिक, सामाजिक सशक्तिकरण की योजनाओं का बराबर का लाभ अल्पसंख्यकों को भी मिल रहा है।
आज अल्पसंख्यक समुदाय की सोच-समझ में सकारात्मक-रचनात्मक परिवर्तन आया है, इसीलिए वह विकास में अपनी भागीदारी को प्राथमिकता दे रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी ने कहा कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस हर साल 18 दिसंबर को मनाया जाता है। इसके तहत अल्पसंख्यक क्षेत्र विशेष में उनकी संस्कृति, भाषा और परंपरा आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करना मुख्य उद्देश्य होता है।
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और हम सबका प्रयास के संकल्प के साथ केंद्र व राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के हित में जो कार्य कर रही है वह सराहनीय हैै। कार्यक्रम में सुश्री जे रीभा निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय उत्तर प्रदेश, शकील अहमद सिद्दीकी सचिव उत्तर प्रदेश आयोग अल्पसंख्यक आयोग लखनऊ उपस्थित रहे। इस अवसर पर यूपी अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य समेत हैदर अब्बास चांद, सरदार परमिंदर सिंह, रूमाना सिद्दीकी, सम्मान अफरोज, नवेदू सिंह, मौलाना सैयद ईद उल हसन शिया धर्मगुरु लखनऊ मौलाना सुफियान निजामी मदरसा दारुल उलूम फरंगी महली लखनऊ मोहम्मद अरशद खान पूर्व विधायक राष्ट्रीय संयोजक मदर टेरेसा फाउंडेशन जौनपुर सम्मिलित हुए।