जनवाणी संवाददाता |
शामली: डा. एसएन देव कॉलेज आॅफ फार्मेसी सिक्का शामली में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न फार्मेसी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट के स्टाल लगाए।
डा. एस० एन देव कॉलेज आॅफ फामेर्सी सिक्का शामली में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे फार्मेसी कॉलेज के 75 छात्र- छात्राओं ने अपने-अपने प्रोजेक्ट के स्टाल लगाए। सभी प्रोजेक्ट बहुत ही अच्छे तरीके से प्रस्तुत किए गए।
जिसमें से किसी भी एक प्रोजेक्ट को अच्छा कहना या चुनना बहुत मुश्किल हुआ । इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डा. नरेंद्र कुमार ने सभी छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य डा. अरविन्द गुप्ता ने सभी छात्रों के उत्कृष्ट कार्य को सराहते हुए भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डा. नरेंद्र कुमार, उप चेयरमैन यश लाटियान, मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष चंद्र, प्रधानाचार्य डा. अरविन्द गुप्ता, लोकेन्द्र राणा, अमित कुमार, अक्षय वर्मा, सिन्धु गोयल, कनिका कंसल, ट्विंकल, प्रिया सरोहा, गौरव शर्मा, विकास खोक्खर, अनुज शर्मा, अनुराग मित्तल आदि उपस्थित रहे।