- इशिता बनीं सहायक आयुक्त उद्योग
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपी पीसीएस) ने शुक्रवार को 2018 का परीक्षा परिणाम जारी कर लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार समाप्त कर दिया है।
प्रदेश की सेवा में 988 पदों के लिए भर्ती परीक्षा में 976 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल किया गया है। सूचना अधिकारी और जिला सूचना अधिकारी के 12 पद अभी रिक्त है।
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी न मिल पाने के कारण पदों को कैरी फारवर्ड कर दिया गया है। मेरठ जिले की बात करे तो शहर से इसबार भी कई होनहारों का चयन हुआ है।
पीसीएस में छात्र-छात्राओं का चयन होने पर उनके परिवारों में खुशी का माहौल है। साकेत निवासी इशिता मित्तल जहां सहायक आयुक्त उद्योग के पद पर नियुक्त हुई हैं, वहीं किठौर निवासी संजू रानी को वाणिज्य कर अधिकारी का पद मिला है और क्षितिज को आबकारी निरीक्षक का पद प्राप्त हुआ है।
तीनों ही छात्रों ने सिविल एकेडमी से परीक्षा की तैयारी की है। एकेडमी निदेशक अभिषेक शर्मा ने बताया कि इशिता और संजू ने लोक प्रशासन वैकल्पिक विषय से ये परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं क्षितिज ने समाज कार्य विषय से सफलता हासिल की है। इशिता के पिता सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर है।
सरकारी नौकरी में जाना था मेरा सपना
साकेत निवासी इशिता मित्तल के सहायक आयुक्त उद्योग के पद पर कार्यरत होने पर उनके परिवार में खुशी का महौल है। इशिता ने बताया कि उनके पिता नरेश चंद सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर है और माता वंदना गृहिणी है।
इशिता के परिवार में अधिकांश लोग सरकारी पद पर कार्यरत है। इसलिए इशिता भी बचपन से ही सरकारी नौकरी में जाना चाहती थी।
उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई जीटीबी स्कूल से की है और यूपी पीएससी के लिए उन्होंने सिविल एकेडमी से भी कोचिंग ली है। इशिता बताती है कि कामयाबी के लिए हमेशा अपने पर विश्वास करना चाहिए और कड़ी मेहनत भी जरूरी होती है।
अभी करनी है पीसीएस की तैयारी
रक्षापुरम निवासी क्षितिज को आबकारी निरीक्षक का पद प्राप्त हुआ है, लेकिन उनको अभी पीसीएस की तैयारी करनी है। क्योंकि क्षितिज एसडीएम बनना चाहते हैं।
क्षितिज के पिता डा. वीरेंद्र सिंह मेडिकल आॅफिसर रह चुके हैं और उनकी मां धर्मवती गृहिणी है। क्षितिज के बड़े भाई भी रेलवे में अधिकारी के पद पर कार्यरत है। क्षितिज ने अपनी पढ़ाई मेरठ से पूरी की है।
भूपेश कुमार बने एक्साइज इंस्पेक्टर
मोदीपुरम: उत्तर प्रदेश लोक लोक सेवा आयोग पीसीएस 2018 का परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गया। जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर मोहन लाल का बेटे की 99वी रैंक आयी है, वह एक्साइज इंस्पेक्टर बने।
मोदीपुरम की एटूजेड ग्रीन पेराडाइज में डा. मोहनलाल पत्नी मिथलेश बेटे भूपेश कुमार सिंह के साथ रहते हैं। भूपेश कुमार सिंह दिल्ली में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का रिजल्ट घोषित होने पर भूपेश को 99वीं रैंक मिली है। भूपेश ने बताया उन्होंने करीब आठ से 10 घंटे पढ़ाई की है। रिजल्ट आने पर जो उन्हें खुशी मिली है इसका श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं।