जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: राजकीय वाहन चालक संघ चिकित्सका स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश बिजनौर की एक बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता मीनू कुमार ने की। बैठक को जनपद बिजनौर के अधिकांश सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने भाग लिया। राजकीय वाहन
चालक संघ ने सीएमओ को ज्ञापन देते हुए बताया कि महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं उत्तर प्रदेश के अुनसार निर्देशित किया गया है कि नौ वर्ष, 15 वर्ष, 18 वर्ष व 19 वर्ष की सेवा पर नियमित वाहन चालकों की वरिष्ठता सूची जारी करते हुए प्रोन्नति वेतनमान अनुमन्य कराने की मांग की।
सीएमओ कार्यालय में बने गैराजों को खाली कराया जाए जिससे वहां सरकारी वाहनों को खड़ा किया जाए, ग्राष्म कालीन वर्दी एवं शीतकालीन वर्दी सभी वाहन चालकों को दिलाया जाए।