- दलित युवती की हत्या पर समाजवादी पार्टी ने जताया शोक
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: दुष्कर्म के बाद हिंसा का शिकार हुई हाथरस की ‘गुड़िया’ की दिल्ली अस्पताल में हुई मृत्यु पर समाजवादी पार्टी शामली ने शोक व गुस्सा व्यक्त किया है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि इस दुखद घटना ने भाजपा का दलित व महिला विरोधी चरित्र तथा चैनलों की भाजपा से सांठगांठ को उजागर किया है। मीडिया के सहयोग से सरकार इस घटना को 15 दिन न केवल दबाए रही बल्कि मामला उजागर करने पर दिल्ली की पत्रकार को एफआइआर की धमकी भी दी गई।
जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा के शासन में दलित एवं महिलाओं पर उत्पीड़न बढ़े हैं तथा शिकायत करने पर पुलिस एवं सरकार का उत्पीड़न झेलना पड़ता है। समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिÞलाध्यक्ष पाल सिहं ने कहा कि हाथरस की ‘गुड़िया’ के साथ उच्च जातियो के दबंगों ने जघन्यतम अपराध किया है, उस बच्ची की न केवल जीभ काट दी गई बल्कि रीढ़ व गर्दन की हड्डी भी तोड़ी गई।
भाजपा नेताओं के प्रभाव में प्रशासन एवं पुलिस इस घटना को छिपाने की कोशिश करता रहा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के मामला उठाने के बाद सरकार हरकत में आई तथा ‘गुड़िया’ को इलाज के लिए दिल्ली भेजा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
दलित की बेटी के साथ हुए इस सलूक के लिए दलित समाज भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा। समाजवादी महिला सभा की निवर्तमान अध्यक्ष मधु सिंह ने भाजपा को महिला विरोधी बताते हुए कहा कि जिस भाजपा ने कभी सत्ता में आने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे लगवाए थे उनकी सरकार मे बच्चियों एवं महिलाओं से दुष्कर्म एवं हिंसा की घटनाओं में रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है, इस सरकार ने असंवेदनशीलता की सभी हदें पार कर दी है।
इस घटना के विरोध में समाजवादी महिला सभा एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने मोमबत्ती जलाकर ‘गुड़िया’ को श्रद्धांजलि अर्पित की व उसे न्याय दिलाने के लिए संघर्ष का संकल्प लिया। जिलध्यक्ष पाल सिंह ने अपने गांव रशीद गढ में महिलाओ व पुरषो दुवरा मोमबत्ती जलाकर न्याय की मांग की।
इस अवसर पर राजेंद्र, रगबीरी, सुनूस कुमारी, नेहा, काजल, महेंद्री, जोनी, धर्मवीर, शालू, कविता, राखी, जयवंती, पूजा, यासीन प्रधान, कमला, सुमित्रा, प्रेमो, मीरा, सतीश, नाथीराम, संजय, कैलाश, पवन, आदि उपस्थित रहे। दूसरी ओर भैंसवाल में भी विरोध प्रदर्शन कर मोमबत्ती जलाकर पीड़िता को श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर बाबूराम, रामेश्वर, विनोद, सतवीर, दीपक, सोनू, पंकज, विशाल, गुलाब, सुनील, ईश्वरपाल, बलजोर, बलराज, रामबाण, सामा, भगवानदास आदि मौजूद रहे।
भीम आर्मी ने निकाला कैंडल मार्च, दोषियों को फांसी की मांग
थानाभवन: मंगलवार को भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अनुज भारती के नेतृत्व में हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने तथा दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च अम्बेडकर मार्किट से शुरू होकर मैन बाजार से होते हुए वापस अम्बेडकर मार्किट में सपन्न हुआ।
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अनुज भारती ने बताया कि भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर उर्फ रावण के आह्वान पर भीमम आर्मी ने गैंगरेप पीड़िता की दिवंगत आत्मा की शांति तथा सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए देश मे सभी कस्बों, नगरों व शहरों में कैंडल मार्च निकाला जा रहा है।
बुधवार को पूरे देश मे राज्यपाल व राष्ट्पति के नाम ज्ञापन देकर दोषियों को अतिशीघ्र फांसी दिलाने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर थानाभवन विधान सभा अध्यक्ष राजेश गौतम, नगर अध्यक्ष चंद्रपाल, जिला महासचिव अंकुर अम्बेडकर, अक्षय कुमार, अंसार कुरेशी, अब्दुल कुरेशी, शुभम, गुफरान आदि मौजूद रहे।
फांसी की सजा दिलाने को कैंडल मार्च निकला
कैराना। हाथरस में 22 वर्षीय युवती मनीषा के साथ चार दरिंदों ने सामूहिक दुराचार के बाद हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसकी जीभ काट दी थी। मंगलवार को दिल्ली अस्पताल में पीड़िता की मौत पर जहां चारो और गम व गुस्सा है। वहीं शाम करीब 7 बजे आजाद समाज पार्टी के करीब एक दर्जन कार्यकर्ता शामली स्टैंड के साामने पालिका मार्किट में इक्ट्ठा हुए। यहां पर युवकों ने कैंडल जलाकर मृतका को श्रद्धांजलि दी तथा हत्यारों को फांसी दिलाए जाने की मांग की। इसके बाद युवकों ने कैंडल मार्च निकाला।
इस अवसर पर पार्टी के कैराना विधानसभा अध्यक्ष सोनू कुमार, जिला उपाध्यक्ष चौधरी नदीम हसन, नगर अध्यक्ष अकबर अली, सादिक गुर्जर, वसीम सैफी आदि मौजूद रहे।