- एसपी नित्यानंद राय ने पुलिस लाइन का भ्रमण किया
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने पुलिस लाइन का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रविवार को शामली में नवीन मंडी स्थित अस्थाई पुलिस लाइन में एसपी नित्यानंद राय ने भ्रमण किया। उन्होंने उपलब्ध संसाधनों एवं पुलिसकर्मियों के लिए मौजूद सुविधाओं के बारे में प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) से जानकारी ली। इसके बाद एसपी नित्यानंद राय ने क्वार्टर गार्ड आदेश कक्ष देखा।
कर्मचारियों के मैस, कर्मचारियों रहने की बैरक का भ्रमण किया। उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिए कि पुलिस लाइन की बैरक में रहने वाले कर्मचारियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। बिजली, पानी की समस्या ना हो। टॉयलेट साफ-सुथरे रहे।
पुलिस लाइन के स्टोर में भ्रमण के दौरान कोरोना संक्रमण की सामग्री की उपलब्धता के बारे में पूछा गया। आरआई ने सभी थानों को सामग्री भेजे जाने के लिए बताया।
आरआई के साथ परिवहन शाखा का भ्रमण किया। पुलिस लाइन परिसर को मंडी परिसर से अलग रखने हेतु तार बाड़ एवं बैरियर्स लगाने के निर्देश दिए गए साथ ही साइन बोर्ड लगवाएं जिससे कि आम आदमी की पुलिस लाइन परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहे।