Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

कैमरे की निगरानी में होगी लोक सेवा आयोग की परीक्षा

  • परीक्षा के लिए बनाए गए 37 केंन्द्र, केंद्रों पर आधा घंटा पहले मिलेगा प्रवेश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2022 का आयोजन रविवार को होगा। परीक्षा मेरठ सहित प्रदेश के 28 जिलों में आयोजित कराई जा रही है। मेरठ में आयोग की परीक्षा के लिए 37 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में कुल 17323 परीर्क्षी पंजीकृत हैं जो दोनों पालियों में परीक्षा देंगे। दोनों पालियों में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी।

30 मिनट पहले होगी एंट्री

परीक्षा केन्द्रों पर दो महिला व दो पुरुष पुलिसकर्मी अभ्यार्थियों की तलाशी करेंगे। केन्द्रों के भीतर अभ्यर्थियों का प्रवेश 30 मिनट पहले शुरू होगा, इसलिए सभी अभ्यर्थी समय से पहले ही केन्द्रों पर पहुंच जाएं। वहीं परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

23 10

इसलिए जरूरी यह है कि अभ्यर्थी समय का विशेष ध्यान रखें। परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को अपने साथ किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कैलकुलेटर, स्लाइड रुल, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि के साथ सादा कागज, कॉपी, किताब, नोट, पत्रिका व खाद्य साम्रगी, गुटका आदि ले जाने की अनुमति नहीं है। जो भी सामान परीक्षार्थी लाएंगे उन्हें बाहर ही रखना पड़ेगा।

सीसीटीवी की निगरानी में होगी

लोक सेवा आयोग की परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी की निगरानी में होगी, जिन परीक्षा केन्द्रों पर हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होंगे वहां हर कक्ष की वीडियो रिकॉर्डिंग पूरी परीक्षा की करानी होगी। केन्द्रों से सीसीटीवी और वीडियो रिकॉर्डिंग एक पेन ड्राइव में आयोग ने मांगा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद UP में Red Alert, पहलगाम हमले का लिया गया बदला,High Alert पर पुलिस प्रशासन

जनवाणी ब्यूरो | यूपी: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी...

Weather: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश की संभावना, यलो अलर्ट जारी 

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img