Monday, March 17, 2025
- Advertisement -

Baghpat News: विद्यालयों में सुधरेगी एमडीएम की गुणवत्ता, बढ़ाई गई दरें

  • प्राथमिक स्तर पर प्रति छात्र 74 पैसे और उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रति छात्र बढ़ाए गए है 82 पैसे

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता सुरधारने के लिए दरों मे बढ़ोत्तरी की गई है। प्राथमिक स्तर पर प्रति छात्र 74 पैसे और उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रति छात्र 82 पैसे बढ़ाए गए है। अब प्राथमिक स्तर पर एक छात्र पर 6.19 रुपये और उच्च प्राथमिक स्तर पर 9.29 रुपये खर्च किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त खंड शिक्षाधिकारी और नगर शिक्षाधिकारी को नई दरों के बारें में पत्र जारी कर निर्धारित दर के आधार पर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी बढ़ाई गई

परिषदीय स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता के साथ-साथ मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी बढ़ाई गई है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए प्राथमिक स्तर पर 74 पैसा प्रति छात्र और उच्च प्राथमिक स्तर पर 82 पैसे प्रति छात्र की बढ़ौत्तरी की गई है। भोजन की गुणवत्ता सुधारने के लिए रसोइया को भोजन तैयार करने के सुरक्षित और भोजन को पोष्टिक बनाने के तरीकों की जानकारी देने के लिए फिल्म दिखाकर साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया था।

अभी तक प्राथमिक स्तर पर प्रति बच्चे को रोजाना मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने के लिए 5.45 रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर अब 6.19 रुपये कर दिया गया है। उच्च प्राथमिक स्तर पर एक बच्चें को मध्याह्न भोजन के लिए 8.47 रुपये मिलते थे जिसे बढ़ाकर अब 9.29 रुपये कर दिया गया है।

मध्याह्न भोजन योजना कन्वर्जन दरों में वृद्धि से राहत

अधिकारियों का कहना है कि मध्याह्न भोजन योजना कन्वर्जन दरों में वृद्धि से राहत मिली है और बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के जिला समन्वयक फरजान शैरफ ने बताया कि बढ़ी हुई दरों को लागू कर दिया है। इस बारें में बीएसए स्तर से सभी खंडशिक्षाधिकारियों को भी पत्र जारी किया जा चुका है।

जिले के 90 हजार से अधिक बच्चों को मिलेगा फायदा

एमडीएम के जिला समन्वयक फरजान शैरफ ने बताया कि जिले के 535 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में लगभग हजार और माध्यमिक विद्यालयों में 20 हजार बच्चों को योजना का लाभ मिल रहा है। एमडीएम की दरें बढ़ने से परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 90 हजार बच्चों को पौष्टिक भोजन मिलेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: कांस्टेबल की मिनी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत

सहारनपुर में तैनात छपरौली का सिपाही कुंभ की...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here