Monday, April 28, 2025
- Advertisement -

राफेल नडाल ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: फ्रेंच ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने गत चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को 6-2, 4-6, 6-2, 7-6 (7-4) से हराकर पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच में नडाल का सामना जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव से होगा। जोकोविच ने पिछले साल नडाल को हराकर फ्रेंच ओपन अपने नाम किया था। अब नडाल ने उन्हें हराकर पिछले साल की हार का बदला ले लिया है। नडाल सबसे ज्यादा 13 बार फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं। इस टूर्नामेंट में वो सिर्फ तीन बार हारे हैं और दो बार उन्हें जोकोविच ने मात दी है।

फ्रेंच ओपन 2022 के सबसे तगड़े और हाई प्रोफाइल मैच का नतीजा सबके सामने है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच पर 13 बार के फ्रेंच ओपन विजेता राफेल नडाल का पलड़ा भारी रहा। इसी के साथ नडाल 15वीं बार फ्रेंच ओपन का सेमीफाइनल खेलते दिखेंगे। नडाल रिकॉर्ड 22वां ग्रैंड स्लैम जीतने से नडाल बस दो कदम दूर खड़े हैं।

फ्रेंच ओपन में आठवीं बार भिड़े जोकोविच और नडाल

सर्बिया के नोवाक जोकोविच वर्ल्ड नंबर वन होने के साथ-साथ फ्रेंच ओपन के डिफेंडिंग चैंपियन भी हैं। लेकिन, नडाल ने अपने खेल से बताया कि वो ही कोर्ट के असली किंग हैं। उनके आगे टिकना आसान नहीं। वहीं यह आठवीं बार था जब फ्रेंच ओपन में दोनों धुरंधर खिलाड़ियों की खिताबी भिड़ंत हुई थी।

वहीं, राफेल नडाल ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और 22वां ग्रैंड स्लैम जीतने के करीब पहुंच गए। बता दें कि कोविड 19 की वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन भी खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में उनका 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने का इंतजार और भी ज्यादा हो चुका है। वहीं, नडाल ने इसी साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया था।

इतिहास रचने से चूके जोकोविच

अगर नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन 2022 जीत जाते तो वह ओपन इरा में तीन करियर ग्रैंड स्लैम पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाते। फिलहाल सबसे ज्यादा दो करियर ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड भी जोकोविच के ही नाम है। फ्रेंच ओपन 2021 में उन्होंने अपने करियर का दूसरा ग्रैंडस्लैम पूरा किया था। वहीं, राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में करियर का दूसरा ग्रैंडस्लैम पूरा किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Summer Skin Care: गर्मियों में अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, ग्लो के साथ चमकेगी त्वचा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img