Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

राहुल गांधी को देशवासियों और सदन से माफी मांगनी चाहिए

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार को संसद के दोनों सदनों में खूब हंगामा बरपा है। हंगामें की वजह राहुल गांधी का लंदन दिया हुआ बयान बताया जा रहा है। भाजपा के सांसदों ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। भाजपा सांसदों ने मांग उठाई कि राहुल गांधी को देशवासियों और सदन से माफी मांगनी चाहिए। लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया है।

भाजपा सांसदों ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत और संसद के लोगों का अपमान किया है। भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और सांसद संसद में बोल सकते हैं। राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी चाहिए। गोयल ने कहा, ‘हम मांग करते हैं कि राहुल गांधी संसद आएं और देश की जनता और सदन से माफी मांगें’

हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित

हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। अब दो बजे फिर से दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img