Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsराहुल गांधी सोमवार को सूरत की सेशन कोर्ट में दायर करेंगे याचिका

राहुल गांधी सोमवार को सूरत की सेशन कोर्ट में दायर करेंगे याचिका

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: मानहानि केस में दोषी ठहराए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए सोमवार यानि कल सूरत जायेंगे। मोदी सरनेम मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सूरत सेशन कोर्ट में फैसले खिलाफ याचिका दायर करने तैयारी हो गई है।

बता दें कि सूरत कोर्ट द्वारा हाल ही में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता चली गई है। कोर्ट ने राहुल को 2 साल की जेल और 15 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी संसद की सदस्यता को रद्द कर दिया है।

दरअसल, बीते 2019 के लोकसभा चुनाव पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान रहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इस बयान के खिलाफ सूरत में मानहानि केस दर्ज हुआ था। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सेशन कोर्ट में अपील के मौके पर राहुल मौजूद रहना चाहते हैं। गुजरात सहित अन्य बड़े नेताओं को पहुंचने के लिए कह दिया गया है। पार्टी सूत्रों का कहना है की हायर कोर्ट में अपील सहित अन्य विकल्पों पर भी फैसला हो सकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments