Thursday, September 19, 2024
- Advertisement -

रेल लाइन आउट, हादसा टला

  • हजारों यात्रियों की जान बची, घंटों तक खुर्जा पैसेंजर मेवला फाटक पर ही खड़ी रही

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शुक्रवार को नूरनगर और मेवला फाटक के बीच ओवरलोड ट्रक रेल की पटरी पर चढ़ गया, जिससे रेल लाइन आउट हो गई। इस दौरान ट्रेक पर ट्रेन दौड़ती तो ट्रेन पलट सकती थी। यह संभावना भी रेल विभाग के अधिकारियों ने व्यक्त की हैं। गमीनत तो इस बात की रही कि रेल विभाग को समय रहते इसकी सूचना मिल गई। जिस पर रेलवे ने ट्रेन चालक को सूचना देकर ट्रेन रुकवा दी।

11 12

यदि सूचना समय पर नहीं मिलती तो बड़ा हादसा हो सकता था और ट्रेन में बेठे हजारों यात्रियों की जान जा सकती थी। ट्रक ड्राइवर की लापरवाही हजारों लोगों को जान देकर चुकानी पड़ती, लेकिन गनीमत रही कि रेलवे अधिकारियों को सूचना मिल गई। जिसके बाद ट्रेन को खराब लाइन से पहले ही रुकवा दिया गया। ट्रेन घंटों तक रेलवे ट्रैक पर ही खड़ी रही। जिसके बाद बुलंदशहर से टीम को बुलाया गया और आरपीएफ हापुड़ मौके पर पहुंची।

वहीं, घंटों तक कड़ी मशक्कत करने के बाद इंजीनियरों ने लाइन को ठीक किया और ट्रेन में यात्रियों को सुरक्षित सिटी स्टेशन पर उतारा गया। वहीं, ट्रक ड्राइवर को आरपीएफ ने बुलंदशहर से पकड़ लिया। जिससे पूछताछ की गई। पूछताछ में पकड़े गए चालक ने बताया कि वह बनारस का कहने वाला हैं तथा उसका नाम रामसुंदर यादव हैं। उसका कहना है कि तिरुपति कंपनी से प्लास्टिक का माल लोड करने आया था और माल लादकर वापस बनारस जाना था।

12 11

इस दौरान जैसे ही ड्राइवर ने ट्रक को रेलवे लाइन से मोड़ा वहां हो रहे एक बड़े गड्ढे में ट्रक का पहिया फंस गया। जिसे निकालने पर पहिया वहीं घूमता रहा और रेलवे ट्रैक लाइन आउट हो गई। वहीं आरपीएफ हापुड़ ने ट्रक सहित चालक रामसुंदर को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर ले गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जो एसडीओ दोषी, उसी से करा दी खुद की जांच

एक्सईएन ने बिना मौके पर जाये ही लगा...

पारा धड़ाम, दूसरी बार सक्रिय हुआ मानसून

अगले 24 घंटे में अभी बने रहेंगे झमाझम...

बारिश से छलनी हो गई महानगर की सड़कें

एक डेढ़ फीट तक के गड्ढे बने मुसीबत,...

दारोगा के वायरल वीडियो पर एसएसपी के जांच के आदेश

एसपी सिटी पहुंचे तेजगढ़ी चौकी, कई लोगों के...

कारोबारियों का सोना देकर उतार रहा था कर्जा

उत्तम पाटिल भी मिला और नौ सौ ग्राम...
spot_imgspot_img