जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रेलवे ने किया 218 ट्रेनों को कैंसिल, कई ट्रेनें डायवर्ट रेलवे की आईआरसीटीसी में दी गई जानकारी के मुताबिक आज यानी 31 मई 2022 को रेलवे ने कुल 218 ट्रेनों को कैंसिल किया है। कैंसिल ट्रेनों में हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (00469), सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02563), दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02569), नई दिल्ली एक्सप्रेस-दरभंगा एक्सप्रेस (02570) समेत कुल 218 ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा रेलवे ने 8 ट्रेनों को रिशेड्यूल करने का फैसला किया है। रिशेड्यूल ट्रेनों का ट्रेन नंबर है 03582, 06998, 11059, 11061, 12141, 15066, 15159 और 82356 ट्रेन नंबर शामिल है। इसके अलावा रेलवे द्वारा कुल 12 ट्रेनों को आज डायवर्ट किया गया है। अगर आप आज ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं और स्टेशन जाने की असुविधा से बचना चाहते हैं तो कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। तो चलिए जानते हैं रद्द ट्रेनों की लिस्ट जानने का तरीका-
कैंसिल,रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने का तरीका-
- कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें।
- Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन को चुनें।
- कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें।
- यह तीनों की लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें।