Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand Newsयमुनोत्री घाटी में रातभर बारिश, पुरोला फटा बादल, बद्रीनाथ हाईवे बंद

यमुनोत्री घाटी में रातभर बारिश, पुरोला फटा बादल, बद्रीनाथ हाईवे बंद

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

उत्तरकाशी: जिले की यमुनोत्री घाटी में रातभर तेज बरसात से नदी नाले जहां उफान पर आ गए तो वहीं यमुनोत्री नेशनल हाईवे आवाजाही के लिए बंद हो गया। साथ ही यहां भारी संख्या में पर्यटकों के फंसे होने की खबर मिली है। कुछ वाहन सड़क पर गिरे मलबे में फंसे बताए जा रहे हैं। फिलहाल, नेशनल हाईवे एनएच बड़कोट के द्वारा रास्ता चालू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

चमोली पुलिस ने शनिवार सुबह एक ट्वीट में कहा कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग, बेलाकुची और पागलनाला में मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

उधर, पुरोला इलाके में आधी रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। छाड़ा खड में बादल फटने की आशंका है। धान के रोपे खेतों को भारी भूकटाव हुआ है। इससे आवासीय भवनों को खतरा है। छाडा खंड में उफान से तीन छोटी गाड़ी और बाइक बहने की खबर है।

उत्तरकाशी प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, छटांगा समेत कई जगहों पर यमुनोत्री हाईवे अवरुद्ध हो गया है, स्थिति का जायजा लेने के लिए एक तहसीलदार को भेजा गया है। उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि बड़कोट क्षेत्र में गंगनानी के पास भारी बारिश के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी मलबा और पत्थर आ गए हैं।

उन्होंने कहा कि बारिश के कारण कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जलजभराव हो गया। स्कूली बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा है। राहत कार्य के लिए राज्य आपदा मोचन बल और अग्निशमन विभाग की एक-एक टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया।

उधर, लगातार बारिश जारी रहने की वजह से चमोली जिले के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी मलबा गिरने के कारण तीन स्थानों पर अवरुद्ध हो गया। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना के कारण बड़ी संख्या में यात्री राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर घंटों तक फंसे रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments