Thursday, May 1, 2025
- Advertisement -

राजवाहा सूखा, बिजली गुल, इंद्र देवता ने आंखें फेरी

  • बुंटा राजवाहे में छह माह से पानी न आने से किसान परेशानी
  • चार दर्जन गांवों के किसानों के सामने धान रोपाई की समस्या

जनवाणी संवाददाता |

गढ़ीपुख्ता: सहारनपुर के नानौता स्थित पूर्वी यमुना नहर से निकल रहा राजवाहा गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव बुंटा से होता हुआ झिंझाना के कई गांवों को जोड़ता है। इस राजवाहे की जद में दर्जनों गांव आते हैं, जहां के किसान राजवाहे के पानी से कई हजार एकड़ कृषि भूमि की फसलों को सींचते हैं। फसलों की प्यास बुझाकर उन्हें नया जीवनदान देने वाला यह राजवाहा पिछले करीब छह माह से खुद सूखे से जूझ रहा है।

किसानों का आरोप है कि छह माह से राजवाहे की न तो सफाई कराई गई और न ही इसमें पानी छोड़ा गया जिससे उन्हें अपनी फसलों की सिंचाई में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय धान की रोपाई चल रही है, ऐसे में राजवाहे में पानी न आने से किसानों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। बरसात ने भी इस बार धोखा दे रखा है, वहीं बिजली आपूर्ति की स्थिति भी बेहद खराब है। बिजली न आने से ट्यूबवैल भी नहीं चल रही है जिससे फसल सूखने के कगार पर पहुंच गयी है।

पूर्व प्रधान गौरव चौहान ने बताया कि बुंटा राजवाहे से गांव गंदेवडा, पलठेडी, मानकपुर, बुंटा, गुराना, खेडागदई, भाटू, दुल्लाखेडी, खेडकी, खेडाभाऊ , अम्बेहटा हसनपुर, ताना, पुरमाफी सहित दर्जनों गांव जुडेÞ हुए हैं लेकिन छह माह से राजवाहे में पानी न आने के कारण इन गांवों के किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनमें आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से राजवाहे की सफाई कराकर उसमें जल्द से जल्द पानी छुड़वाए जाने की मांग की है ताकि किसानों को राहत मिल सके।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: एक राष्ट्र एक चुनाव का सपना भाजपा शीघ्र करेगी पूरा : दिनेश शर्मा

जनवाणी संवाददाता |रोहटा: रासना के श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक...

Meerut News: ट्रक की टक्कर से इकलौते बेटे की मौत, साथी घायल

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: जानी थाना क्षेत्र में गुरुवार...
spot_imgspot_img