जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: बार एसोसिएशन के लिए हुए चुनाव में राकेश कुमार अध्यक्ष तथा अनिल कुमार त्यागी सचिव चुने गए। राकेश कुमार ने विकास भटनागर को सात वोटों से तथा आलोक त्यागी ने महेंद्र सिंह को 30 वोटों से परास्त कर जीत हासिल की।
नगर स्थित राजस्व व मुंसिफ न्यायालय में वकालत कार्य करने वाले अधिवक्ताओं के संगठन सीनियर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारी ओमपाल सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुए मतदान में एक सौ उनहत्तर मतदाताओं में से एक सौ अड़सठ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे राकेश कुमार को पैसठ विकास भटनागर को अट्ठावन तथा ज़रगामुद्दीन को 44 वोट मिले । सचिव पद प्रत्याशी आलोक त्यागी को 85 महेंद्र सिंह को 55 तथा शेखर चौधरी को 26 वोट पड़े। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के तुरंत बाद ही बार हाल में हुई मतगणना के उपरांत राकेश कुमार को 8 मतों सेअध्यक्ष तथा प्रत्याशी आलोक त्यागी को 30 मतों से सचिव पद पर विजयी घोषित किया।
चुनाव परिणाम की घोषणा होती ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने विजय प्रत्याशियों के गले में माला डालकर उनका स्वागत किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं के सम्मान से कोई समझौता न किए जाने की बात कही। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने पर अधिवक्ताओ ने राहत की सांस ली।