Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

दीवार खड़ी करने को लेकर धरना दिया

  • कस्सार समुदाय ने दीवार पर रोष जताया
  • दूसरे पक्ष ने भी एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: बारात घर व धोबी घाट के रास्ते पर दीवार खड़ी करने को लेकर कस्सार समाज के लोगों में रोष फैल गया। उक्त मामले को लेकर कस्सार समुदाय के लोग धरने पर बैठ गए।

पुकार टॉकीज के निकट धोबी घाट पर धोबी समाज के लोग सुबह से ही धरने पर बैठ गए। धोबी समाज के लोगों का कहना है कि बरसों पुराना धोबी घाट है जहां पर धोबी बिरादरी के लोग कपड़े धोने का काम करते हैं। आरोप है कि कुछ दबंगों ने रास्ते को बंद कर वहां दीवार खड़ी करा दी।

इस संबंध में प्रशासन को भी अवगत कराया गया है। धोबी समाज के लोगों का कहना है कि यह धरना तब तक चलेगा जब तक कि समाधान नहीं मिल जाता। धरने पर महबूब कस्सार असगर हुसैन, सुमंत कुमार, सुनील दिवाकर, मो उमर, मेहंदी हसन, फकीरा, जावेद, इकबाल, शरीफ, सईद, शेखू, खैराती, सलीम, खुर्शीद, तौहीद, अयाज, शहीद, हाफिज आदि लोग बैठे रहे।

उधर दूसरे पक्ष के लोगों ओंकार, चंद्र प्रकाश, मंगल सिंह, राम लुभाया, राममूर्ति, जनक राज, मंगल सिंह आदि का कहना है कि ग्राम दरियापुर में खसरा संख्या क 132 क10 ग, 48 ग, 132 ग, 51, 132ख, 16ग, 53ग व 93 के संक्रमणीय भूमिधर है तथा भूमि के पश्चिम में ग्राम सभा का एक तालाब भी है। जिस पर कुछ लोग महबूब कसार, असलम कस्सार आदि पक्ष गलत तरीके से ग्राम समाज के तलाब पर नाजायज कब्जा करना चाहते हैं और जबरदस्ती तालाब की भूमि पर रास्ता बना रहे हैं। ग्रामीणों ओंकार, चंद्र प्रकाश, मंगल सिंह, राम लुभाया राममूर्ति, जनक राज, मंगल सिंह आदि ने इस मामले में एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img