Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarअभद्रता के विरोध में कोतवाली में धरने पर बैठे राकेश टिकैत

अभद्रता के विरोध में कोतवाली में धरने पर बैठे राकेश टिकैत

- Advertisement -
  • जिला अस्पताल में उपचार कराने गये यूनियन पदाधिकारी के साथ मारपीट का आरोप, पुलिस के प्रति जताई गहरी नाराजगी

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर:  भारतीय किसान यूनियन के एक पदाधिकारी के साथ रात में जिला अस्पताल में हुई अभद्रता के बावजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा उनको ही हिरासत में लेकर मारपीट किये जाने के मामले के बाद यूनियन पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ को जेल भेजने की पुलिस की तैयारी ने आज सवेरे दिन निकलते ही गहरा तूल पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस कार्यप्रणलाी से रुष्ट होकर यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत कार्यकर्ताओं के साथ शहर कोतवाली पहुंचे और धरने पर बैठ गये।

Weekly Horoscope: क्या कहते हैं आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 27 मार्च से 2 अप्रैल 2022 तक || JANWANI

उन्होंने पुलिस पर यूनियन कार्यकर्ताओं के साथ गुण्डों से भी बुरा व्यवहार करने और अभद्रता करने के आरोप लगाये हैं। इसके साथ ही अस्पताल में कर्मचारियों और चिकित्सकों की कार्यप्रणाली को लेकर भी नाराजगी प्रकट की। राकेश टिकैत के कोतवाली में धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही जिले में हड़कम्प मच गया। गांव देहात से सैंकड़ों कार्यकर्ता और संगठन के पदाधिकारी भी कोतवाली पहुंच गये और थाने का घेराव करते हुए हंगामा किया।

घटनाक्रम के अनुसार 28 मार्च को देर रात भारतीय किसान यूनियन के बघरा ब्लॉक अध्यक्ष अमरजीत सिंह अपने कुछ साथियों के साथ परिचितों का उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। यहां पर इमरजेंसी वार्ड में उपचार के लिए लाया गया था। इस दौरान उपचार में शिथिलता बरतने और कोई ध्यान नहीं देने के कारण यूनियन के कार्यकर्ताओं की वहां पर मौजूद चिकित्साकर्मियों के साथ कहासुनी हो गयी। यूनियन के पदाधिकारी अमरजीत ने भी इसको लेकर ऐतराज जताया।

हंगामा होने पर चिकित्साकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां हंगामा कर रहे यूनियन कार्यकर्ताओं के साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष अमरजीत सिंह के साथ भी अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि अमरजीत को पुलिस कर्मियों ने हिरासत में ले लिया और उनकी गाड़ी को भी पकड़ लिया गया। अमरजीत को अस्पताल चौकी पर लाकर बैठा दिया गया। आरोप यह भी है थ्क अमरजीत और दूसरे यूनियन कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कर्मियों ने चिकित्साकर्मियों के साथ मिलकर मारपीट और गाली गलौच की।

इस मामले में मंगलवार सवेरे ही यूनियन में बेहद गुस्सा नजर आया। यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली पर ऐतराज जताते हुए एसएचओ कार्यालय के समक्ष दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। थाना कोतवाली परिसर में राकेश टिकैत के धरने पर बैठने की सूचना जैसे ही फैली तो हड़कम्प मच गया।

शहर के साथ साथ गांव देहात से भी यूनियन के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गये और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा और नगराध्यक्ष गुलबहार राव भी कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे और पुलिस पर आरोप लगाये।

इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस प्रशासन लगातार यूनियन के साथ उलझना चाह रहा है। यूनियन के कार्यकर्ता शांतिपूर्वक अपना काम कर रहे हैं, लेकिन किसी भी मामले में यूनियन के कार्यकर्ताओं का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उत्पीड़न और अव्यवस्था के खिलाफ कोई भी आवाज उठा सकता है। ऐसे ही मामले में पीड़ित का साथ देने खड़े होने पर यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को मुजरिम बनाने पर पुलिस तुली है। ऐसा रवैया हम बर्दाश्त नहीं करेंग। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि यूनियन के ब्लॉक बघरा अध्यक्ष अमरजीत सिंह के परिचित रात में अस्पताल में आये थे, इमरजेंसी में उपचार नहीं मिलने पर अमरजीत को बुला लिया गया।

अमरजीत ने मौके पर आकर पीड़ितों के लिए सिफारिश की, इतने कसूर पर उसको मुजरिम बनाया गया है। पुलिस ने पूरी रात यूनियन के कार्यकर्ताओं को लॉकअप में रखा और मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का यह रवैया गलत है। हम टकराव नहीं चाहते हैं। सत्ता के दबाव में गलत काम न किया जाये। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया तो बड़ा आंदोलन छिड़ जायेगा।

वहीं एसएचओ कोतवाली नगर आनंद देव मिश्रा का कहना है कि बीती देर रात यूनियन के कुछ लोगों ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसकर चिकित्सा कर्मियों के साथ अभद्रता की और तोड़फोड़ का प्रयास भी किया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी बदतमीजी की गयी।

कुछ लोगों को रात में ही हिरासत में लिया गया है। इसके लिए जिला अस्पताल के कर्मचारियों की ओर से पुलिस को शिकायत मिली है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है। इसी बीच आज सवेरे यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कुछ लोगों के साथ कोतवाली पहुंचकर धरना शुरू कर दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments