नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। राम चरण साउथ फिल्मों के जाने माने अभिनेता है। साउथ सुपरस्टार राम चरण की अपनी आगामी फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लगातार फिल्म को लेकर नई जानकारियां सामने आ रही हैं। साथ ही जैसे फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही राम चरण अब फिल्म के प्रचार में जुट चुके हैं। वहीं, अब अभिनेता कडप्पा दरगाह में 80वें राष्ट्रीय मुशायरा गजल कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान भारी भीड़ हाने के कारण पुलिस ने उनके फैंस पर लाठी चार्ज किया।
काले रंग की पोशाक में प्रशंसकों का किया अभिवादन
18 नवंबर को आंध्र प्रदेश के कडप्पा में अभिनेता राम चरण की यात्रा उस समय अराजक हो गई, जब प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं। यह घटना उस समय घटी, जब राम चरण ने पारंपरिक अयप्पा दीक्षा लेते हुए पूरी तरह काले रंग की पोशाक में अपनी कार में खड़े होकर प्रशंसकों का अभिवादन किया।
मुशायरा गजल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भी थे
राम चरण ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा के तहत दुर्गा देवी मंदिर और अमीन पीर दरगाह का दौरा किया। वह दरगाह में 80वें राष्ट्रीय मुशायरा गजल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भी थे, जिसने लोगों का काफी ध्यान खींचा। हालांकि, अभिनेता की एक झलक पाने के लिए उत्सुक प्रशंसकों की भारी भीड़ के कारण व्यवस्था में समस्या हुई। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में अराजक दृश्य देखने को मिले, जिसमें प्रशंसकों ने राम चरण की गाड़ी के चारों ओर भीड़ लगा दी है। भीड़ से परेशान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज किया।
अयप्पा दीक्षा का धार्मिक रूप से पालन करते हैं अभिनेता
राम चरण 41 दिन की अयप्पा दीक्षा का धार्मिक रूप से पालन करते हैं, जो उनके लिए एक वार्षिक अनुष्ठान है। दीक्षा पूरी करने के बाद अभिनेता सबरीमाला जाएंगे। इसके जरिए राम चरण अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गेम चेंजर’ का प्रचार भी कर रहे हैं। वहीं, बात करें फिल्म की तो आज से फिल्म का आखिरकार शूटिंग शेड्यूल शुरू हो चुका है, जिसमें सहायक कलाकार शूटिंग करेंगे। राम चरण पहले ही अपनी शूटिंग पूरी खत्म कर चुके हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का निर्माण दिल राजू ने श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर तले किया है। शंकर द्वारा निर्देशित ‘गेम चेंजर’ एक राजनीतिक थ्रिलर है, जिसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और नवीन चंद्रा अहम भूमिकाओं में हैं। खबर है कि चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस द्वारा निर्मित ‘गेम चेंजर’ में संगीत थमन ने दिया है, छायांकन तिरू ने किया है और संपादन शमीर मुहम्मद ने किया है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है।