जनवाणी संवाददाता |
शामली: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलिज में संत शिरोमणि रामकृष्ण परमहंस की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। आचार्यों ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया।
शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शामली में रामकृष्ण परमहंस की जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना तथा सन्त रामकृष्ण परमहंस जी के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता आचार्य बिजेंद्र सिंह ने कहा कि संत रामकृष्ण परमहंस भारतीय संस्कृति एवं अध्यात्म ज्ञान के महान सम्प्रेषक थे।
उनके ज्ञान का प्रकाश विश्व में ऐसा प्रसारित हुआ कि स्वामी विवेकानंद जैसे उनके शिष्यों ने भारत की ज्ञान पताका गगन तक ऊंची उठाकर फहरा दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष आनंद प्रसाद ने संपूर्ण विश्व में सामन्जस्य स्थापित करते हुए एक ईश्वर की भक्ति करने की प्रेरणा दी तथा बताया कि जीव के जीवन का अन्तिम उद्देश्य मोक्ष होता है। कार्यक्रम का संचालन प्रीतम सिंह प्रीतम ने किया।
वहीं हरियाणा राज्य से आए प्रसिद्ध जादूगर संदीप सोनी ने ईश्वर भक्ति, देशभक्ति, कोरोना से बचाव और मनोरंजन से जुड़े अनेक जादूई कार्यक्रमों का हास्यपूर्ण प्रदर्शन करके सबको जहां खूब गुदगुदाया वहीं सोचने के लिए मजबूर कर दिया। जादू का यह कार्यक्रम रेडक्रास संस्था की बहुत ही सफल प्रस्तुति रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के उपप्रधानाचार्य मलूक चंद, आचार्य अरविंद कुमार, वसीम खान, मधुबन शर्मा, अंकुर कुमार, प्रमोद कुमार, पुष्पेंद्र शर्मा, सोमदत्त आर्य, पवन कुमार, परितोष कुमार, अशोक सोम, सीताराम, सुभाषचंद्र, नितिन कुमार आदि उपस्थित रहे।