- चोरों के कब्जे से दो कार, ई रिक्शा समेत असलाह बरामद किए
जनवाणी संवाददाता |
रामपुर मनिहारान: कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आॅपरेशन पाताल के तहत मुठभेड़ के दौरान 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से दो ईको कार, एक आल्टो कार, एक ई रिक्शा सहित अवैध असलाह व कारतूस बरामद किए हैं।
आपके सितारे क्या कहते है देखिए अपना साप्ताहिक राशिफल 29 May To 04 June 2022
एसएसपी सहारनपुर द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत एसपी सिटी व सीओ नकुड़ के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल श्री वास्तव ने टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर कस्बे के सहरी पुल घसौति रोड़ से मुठभेड़ के दौरान 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए अपराधियों ने अपने नाम रोहन पुत्र जगदीश निवासी मौहल्ला बंजारन, सुशील पुत्र सौराज निवासी मौहल्ला बनजारान, जावेद पुत्र शरीफ निवासी मौहल्ला बनजारान, मांगेराम पुत्र बनवारीलाल निवासी मौहल्ला बनजारान, फैशल पुत्र शमीम मौहल्ला काजी मारूफ, मोनू पुत्र राजपाल निवासी गाँव शेरपुर थाना रामपुर मनिहारान बताये हैं।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने देवबंद में खानकाह क्षेत्र से ईको कार चोरी की थी और उसका उसका इंजन व गियर बक्सा दूसरी गाड़ी में बदल कर बेचने जा रहे थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गये। इसके अलावा गाड़ियां व ई रिक्शा अलग अलग स्थानो से चोरी कर अपने साथी फैशल व मोनू को बेची थी। प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए अपराधी हैं |
जो इधर उधर से वाहन चोरी कर उनके इंजन, गैर बक्से निकाल कर दूसरी गाड़ियों में बदल कर बेचते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। इस दौरान इंस्पेक्टर विशाल श्री वास्तव,एस आई विकास चारण, एस आई महेश चंद, कांस्टेबल अजय तौमर, महबूब अली आदि मौजूद रहे।