नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मंगलवार को उर्मिला मातोंडकर अपना 51वां जन्मदिन मना रही है। बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। उनमें से ‘रंगीला गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर भी है। जन्मदिन के इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं अभिनेत्री के जीवन से जुड़ी कुछ बातें।
उर्मिला मातोंडकर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की। आगे चलकर साउथ फिल्मों के जरिए हीरोइन के तौर पर डेब्यू किया। इसके बाद कुछ हिंदी फिल्में कीं। लेकिन फिल्म ‘रंगीला’ रिलीज होने के बाद उर्मिला मातोंडकर 90 के दशक में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित हीरोइन बन गईं। उर्मिला के जन्मदिन के मौके पर उनके करियर, फिल्मों और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें, जानिए।
रामगोपाल वर्मा की फिल्मों का हिस्सा बनीं अभिनेत्री
‘रंगीला’ फिल्म को डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने बनाया था, फिल्म में उर्मिला पर कई गाने फिल्माए गए, जो खूब हिट हुए। इसी फिल्म के बाद से उर्मिला को बॉलीवुड में रंगीला गर्ल के नाम से जाना जाने लगा। वह आगे भी रामगोपाल वर्मा की कई फिल्मों का हिस्सा बनीं, जिसमें ‘दौड़’, ‘सत्या’, ‘कौन’, ‘मस्त’ जैसी कई फिल्में शामिल रहीं। ऐसा कहा जाता है कि उर्मिला ने रामगोपाल वर्मा के साथ काम करने के लिए कई बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे। वह सिर्फ रामगोपाल वर्मा की फिल्मों का ही चेहरा बनकर रह गईं।
साइनिंग अमाउंट लेने वाली एक्ट्रेस बनी उर्मिला
जब उर्मिला बॉलीवुड में फेमस हुईं तो वह अपने समय में हीरो से ज्यादा फीस लेने लगी थीं। दरअसल, इसकी वजह यही थी कि उर्मिला के नाम से फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल जाया करती थीं। यही कारण है कि वह 90 के दशक में ज्यादा साइनिंग अमाउंट लेने वाली एक्ट्रेस बन गईं।
पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही उर्मिला
उर्मिला मातोंडकर के करियर से हटकर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की जाए तो उनकी शादी काफी चर्चा में रही। दरअसल, 2016 में उर्मिला ने अपने से दस साल छोटे मोहसिन से शादी की। शादी के आठ साल बाद उर्मिला और मोहसिन ने तलाक की अर्जी डाली। एक्ट्रेस की शादी जितनी चर्चा में आई थी, उनके तलाक की खबर भी उतनी ही खबरों में बनी रही।
पॉलिटिक्स में नहीं मिली सफलता
उर्मिला मातोंडकर ने बॉलीवुड में एक्टिंग करने के साथ पॉलिटिक्स में भी हाथ आजमाया। पहले उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की, लोकसभा का चुनाव भी लड़ा, जिसमें वह जीत नहीं पाईं। इस समय वह महाराष्ट्र की शिवसेना पार्टी से जुड़ी हुईं। उर्मिला ने फिल्मों के अलावा टीवी पर भी काम किया है, वह डांस रियालिटी शो को जज कर चुकी हैं।