Thursday, December 5, 2024
- Advertisement -

रैपिड: गार्डर रखने का काम पूरा, नहीं होगा रूट डायवर्ट

  • एनसीआरटीसी ने तीन दिन का काम एक ही दिन में पूरा किया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ में रैपिड के नॉर्थ स्टेशन पर गार्डर रखने का काम पूरा कर लिया गया है। इसके चलते अब यहां रुट डायवर्जन प्लान लागू नहीं होगा। उक्त जानकारी देते हुए एनसीआरटीसी अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में की गई प्लानिंग के अनुसार बुधवार से शुक्रवार रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मेरठ नॉर्थ स्टेशन पर गार्डर रखे जाने थे जिस कारण तीन दिनों तक (रात में) रुड़की रोड पर डायर्वजन प्लान लागू किया गया था। रैपिड अधिकारियों ने बताया कि जो काम तीन दिन में पूरा करना प्रस्तावित था उसे एक ही दिन में पूरा कर लिया गया है।

07 12

इसके चलते अब रुट डायवर्जन प्लान लागू नहीं होगा। पूर्व में कहा गया था कि चूंकि गार्डर रखने के लिए इस्तेमाल होने वाली बड़ी क्रेनें रुड़की दिल्ली मार्ग पर खड़ी होनी थी जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो जाता। इसी के चलते तीन दिनों (रात में) रुट डायवर्जन प्लान लागू किया गया था। रुट डायवर्जन के लिए एनसीआरटीसी ने स्थानीय ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से पहले ही तीन दिन डायवर्जन की प्लानिंग कर ली थी, लेकिन एनसीआरटीसी अधिकारियों ने बताया कि चूंकि गार्डर रखे जा चुके हैं इसलिए अब डायवर्जन की जरुरत नहीं होगी।

काम में आई और तेजी

शहर में रैपिड के काम में और तेजी आ गई है। मेरठ साउथ स्टेशन तक मार्च में रैपिड संचालन की तैयारी है जबकि जून तक भैंसाली स्टेशन तक रैपिड रैपिड के ट्रायल रन का खाका खींचा जा चुका है। दुहाई से साहिबाबाद तक का खंड प्राथमिक खंड है जिस पर रैपिड संचालन शुरू हो चुका है। जबकि दुहाई से मेरठ साउथ तक का खंड अतिरिक्त खंड है। जिस पर मार्च में संचालन शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

शहर की पॉश डिफेंस कालोनी में सांस लेना भी हुआ मुहाल

शहर भर के सीवरों की गंदगी बगैर ट्रीटमेंट...

आफिया हत्याकांड में हत्यारोपी की पुलिस से मुठभेड़

दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर की फायरिंग...

खूनी सड़कें लील गईं दो जिंदगी

रोडवेज बस ने बाइक सवार दोस्तों को कुचला,...

संभल में स्थिति शांतिपूर्ण, वहां आग लगाने जा रहे कांग्रेस व सपा नेता

जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, मेरठ...

कोर्ट और शासन के आदेश फिर अफसरों की मनमानी

शासन ने मांगी सफाई कार्रवाई की आशंका से...
spot_imgspot_img